किसानों को बड़ी सौगात:- बांटे 10 करोड़ रुपए की धनराशि से भी अधिक के चेक

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 34वें स्थापना दिवस पर जेवर विधायक  धीरेन्द्र सिंह ने अस्तौली के किसानों को दी बड़ी सौगात और 16 किसानों को बांटे 10 करोड़ रुपए की धनराशि से भी अधिक के चेक। विगत दिनों  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के जनपद गौतमबुद्धनगर भ्रमण के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने डंपिंग ग्राउंड को मुद्दे को उनके समक्ष रखा गया था, जिसके बाद किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 34 वें  स्थापना दिवस (दिनांक 28 जनवरी 2025) के मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से   ग्राम अस्तौली के डंपिंग ग्राउंड से प्रभावित 16 किसानों को तकरीबन 10 करोड रुपए की धनराशि से भी अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए।


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “गौतमबुद्धनगर के किसान भाइयों की लंबित समस्याओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिनका शीघ्र निराकरण होगा। साथ ही  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने जनपद के तीनों ही प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की तत्कालीन लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए।”
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने  कहा कि  मै किसानों को आश्वस्त करता हूं कि “जिस तरीके से इस जनपद के विकास में आपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, उसी की वजह से आज बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। यह बदलाव है, जहां किसानों ने आगे आकर उस विकास को गति दी, जहां तत्कालीन सरकारों में किसानों की जमीनों को लेने के लिए उन पर गोलियां चलती थी।”


जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ” उत्तर  प्रदेश का विकास, किसानों की सहमति के बिना संभव नहीं है। इसलिए किसानों की आने वाली पीढियां के लिए, हमें ऐसी योजनाएं बननी चाहिए, जिससे उनका जीवन स्तर उन्नत और खुशहाल हो।”


इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, श्रीमति प्रेरणा सिंह, विशेष कार्याधिकारी  गिरीश झा व जनरल मैनेजर (परियोजना)  एके सिंह, जनरल मैनेजर (प्लानिंग) श्रीमति नीलू सहगल,  आरके भारती, सीनियर मैनेजर  नागेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ अधिसूचित ग्रामों व ज़ेवर विधानसभा के सेक्टरों के विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि “सभी ग्रामों में एक कार्य योजना के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएं।”

ग्रेटर नौएड़ा प्राधिकरण का 34 वाँ स्थापना दिवस मनाया

ग्रेटर नौएड़ा प्राधिकरण का 34 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेवर  विधायक धीरेंद्र सिंह एवं दादरी विधायक  के प्रतिनिधि  दीपक नागर की उपस्थिति में ग्रेटर नौएड़ा का 34 वाँ स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। 

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस समेत वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बनाया।

 

यह कार्यक्रम ग्रेटर नौएड़ा एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के अध्यक्ष  सोनू भड़ाना, महासचिव भारत, उपाध्यक्ष अंजु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा के अलावा पप्पू रावल, प्रहलाद कुमार, रामकुमार पटेल, कर्मवीर वैसोया एवं अन्य पदाधिकारियों के सौजन्य से आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »