जानिए, क्यों हुआ 41 दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चिकालीन धरना स्थागित

’किसानों की सहमति से 31 अगस्त तक अल्टीमेटम देकर किसानों द्वारा धरने को 2 माह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है

जानिए, क्यों हुआ 41 दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चिकालीन धरना स्थागित

किसानों की सहमति से 31 अगस्त तक अल्टीमेटम देकर किसानों द्वारा धरने को 2 माह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गयाः हरवीर नागर

Vision Live/ Dankaur

दनकौर में यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास के नीचे 41 दिनों से चला आ रहा भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के बैनर के तले किसानों का अनिश्तिकालीन धरना 2 माह के स्थागित क्यो हो गया है? सीएम योगी के गौतमबुद्धनगर में कार्यक्र्रम के एक दिन पूर्व ही यह धरना अचानक स्थागित हुआ क्या है इसके पीछे की वजह? इस बात का खुलासा भारतीय किसान यूनियन (अजगर) ने दनकौर सलारपुर रोड स्थित चौधरी हरवीर सिंह नागर फार्म हाउस कैंप कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित करते हुए किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने कहा कि ’किसानों की सहमति से 31 अगस्त तक अल्टीमेटम देकर किसानों द्वारा धरने को 2 माह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस तरह ’41 दिनों से लगातार जारी किसानों का यह अनिश्चितकालीन धरना कुछ समय के लिए स्थगित हुआ है। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण से पीड़ित और प्रभावित किसान कई अहम समस्याओं को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे।

किसानों की सहमति से 31 अगस्त तक अल्टीमेटम देकर किसानों द्वारा धरने को 2 माह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गयाः हरवीर नागर

इस दौरान किसानों और शासन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के मध्य कई दौर वार्ताएं हुई लेकिन किसानों की मांगों पर कोई सहमति नहीं बन सकी, जिससे आक्रोशित किसान और अधिक मजबूती के साथ दिन.रात धरने पर डटने लगे। इस दौरान कई बार प्रशासन और किसानों के मध्य तीखी नोकझोंक भी हुई और ’पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर किसानों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया, लेकिन किसान फिर भी अपनी मांगों के साथ धरने पर अड़िगता से डटे रहे।’ जिससे घबराकर शासन.प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों के हित में फैसला लेना ही उचित समझा, क्योंकि किसानों की सभी मांगें जायज हैं। उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण ने किसानों की मांगों को मानते हुए मुख्य पांच मांगों में से 4 मांगों को बोर्ड मीटिंग एजेंडा में शामिल कर लिया है और एक मांग पर किसानों से निवेदन कर 2 महीने का समय मांगा है। इस संदर्भ में ’भारतीय किसान यूनियन अजगर द्वारा धरना स्थल पर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बिजेंद्र आर्य ने व संचालन नीरज सरपंच नवादा ने किया।’ जिसमें क्षेत्र के किसानों और सम्मानित लोगों को बुलाकर उनकी राय जानी गई। पंचायत में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी किसानों को समस्याओं के निस्तारण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और किसानों को विश्वास में लेने का काम किया। तत्पश्चात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने ’किसानों की सहमति से 31 अगस्त तक अल्टीमेटम देकर किसानों द्वारा धरने को 2 माह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×