
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
दनकौर कस्बे में विकास कार्यों की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए नगर पंचायत द्वारा पाटिया चौक से सब्जी मंडी तक जाने वाले मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को किया गया। यह सड़क लगभग 25 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है।
सड़क निर्माण का शुभारंभ नगर चेयरमैन राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।


इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी, व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुकेश आढती, हाजी रहीस, हाजी नन्नू, अफजाल, पंकज आढती, सोनू वर्मा, संदीप जैन, महेंद्र पंडित, दीपक पत्रकार, सुशील मांगलिक, सभासद जे.सी. अग्रवाल, राकेश गोयल, मोहित दक्ष, अमित कुमार, सौरभ सागर, दुष्यंत कुमार, अतुल मित्तल, संदीप गर्ग, असलम राईन, शकील राईन और अनीस राईन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह मार्ग कस्बे की मुख्य जीवनरेखा है और इसके निर्माण से आवागमन सुगम होगा। व्यापारियों और राहगीरों को पूर्व में गड्ढों व जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता था, जो अब समाप्त होगी।


नगर पंचायत प्रशासन के अनुसार, यह परियोजना करीब 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि सड़क टिकाऊ और सुरक्षित बनी रहे।
साथ ही, पाटिया चौक क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था, सफाई और स्ट्रीट लाइटिंग सुधारने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।


इस अवसर पर असलम राईन, शकील राईन और अनीस राईन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “नगर पंचायत द्वारा किया गया यह कार्य जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है। चेयरमैन राजवती देवी और उनके प्रतिनिधि दीपक भैया ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया।”
उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया और क्षेत्र के निरंतर विकास की आशा जताई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण से कस्बे की सुंदरता और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।