दनकौर में दबंग शिफ्ट सवार युवकों की गुंडागर्दी, हथियार लहराकर युवक को पीटा

 


दनकौर में दबंग शिफ्ट सवार युवकों की गुंडागर्दी, हथियार लहराकर युवक को पीटा, शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई से अनजान

पीड़ित ने 112 पर दी सूचना, मौके पर पहुंचने से पहले फरार हुआ आरोपी, भीड़ ने बचाई जान

मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर के  दनकौर क्षेत्र के भरें बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब शिफ्ट गाड़ी सवार अज्ञात दबंग युवकों ने एक युवक पर बेवजह हमला कर दिया। बताया गया कि पीड़ित प्रशांत पुत्र राधेश्याम किसी कार्यवश बाजार गया था, तभी पंजाब नेशनल बैंक, दनकौर शाखा के सामने दिल्ली नंबर (DL8C AJ1614) की शिफ्ट कार से आए युवक ने उस पर हमला कर दिया।

इस घटना की तत्काल सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसकी इवेंट आईडी P09052519163 और PRUUP32DG 4692 दर्ज की गई है। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, हमलावर युवक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी हथियार से लैस था और गाड़ी के डैशबोर्ड में रखे किसी दस्तावेज या हथियार को निकालने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भीड़ की सक्रियता के कारण वह वहां से भाग निकला और झाझर रोड स्थित बाबा फुंदन फार्म हाउस की दिशा में भागते देखा गया।

इस घटना में प्रशांत की जान स्थानीय जनता की सतर्कता से बच सकी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मांग की है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की जाए, गाड़ी को जब्त किया जाए और दोषी युवक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

पीड़ित के पिता राधेश्याम पुत्र इन्द्रजीत, निवासी तुलसी नगर, दनकौर (राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष) ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा है और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वह डीजीपी उत्तर प्रदेश से भी इस मामले की शिकायत करेंगे।


पुलिस का पक्ष: “अभी जानकारी में नहीं आया मामला, शिकायत मिलते ही होगी कार्यवाही”
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह का बयान

इस मामले में जब दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला अब तक नहीं आया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पीड़ित की ओर से औपचारिक शिकायत मिलती है, तो तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×