ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की 139वीं बैठक में लिए गए अहम फैसले


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की 139वीं बैठक में किसानों और कर्मचारियों के हित में लिए गए अहम फैसले

  मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 139वीं बोर्ड बैठक शनिवार को मुख्य सचिव एवं प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में किसानों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्य सचिव बैठक से ऑनलाइन जुड़े, जबकि प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण बैठक में भौतिक रूप से उपस्थित रहे।

किसानों को राहत: बैकलीज मामलों में संशोधन अब समिति स्तर पर

बोर्ड बैठक में किसानों के पक्ष में एक बड़ा निर्णय लिया गया। अब किसानों के लीज बैक (बैकलीज) से संबंधित मामलों में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि (जैसे लाभार्थी का नाम, भूखंड क्षेत्रफल आदि) होती है, तो उसे दुरुस्त करने के लिए बोर्ड की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए सीईओ द्वारा गठित समिति को जांच और संस्तुति का अधिकार दिया गया है, जिसके आधार पर सीईओ अंतिम अनुमोदन कर सकेंगे। इस व्यवस्था से प्रक्रियात्मक विलंब से बचा जा सकेगा और किसानों को शीघ्र राहत मिल सकेगी।

नॉलेज पार्क-5 में बनेगा ईएसआईसी हॉस्पिटल, 550 करोड़ की परियोजना

बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में 29,300 वर्ग मीटर भूमि 5000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटित करने की मंजूरी दी गई। इस भूमि पर ESIC द्वारा तीन वर्षों के भीतर अत्याधुनिक हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 550 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह अस्पताल ग्रेटर नोएडा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लाखों श्रमिकों और कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में ESIC का एकमात्र अस्पताल नोएडा सेक्टर-24 में स्थित है।

सीआईएसएफ को मिलेगा आवास, एयरपोर्ट सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ जवानों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में स्थित 812 फ्लैट आवंटित करने की स्वीकृति दी है। ये फ्लैट एमआईजी और एलआईजी श्रेणी के हैं। फ्लैटों की कीमत निर्धारित कर सीआईएसएफ को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, 192 फ्लैटों को पुलिस, न्यायपालिका, जिला प्रशासन एवं अन्य सरकारी विभागों को भी आवासीय उपयोग के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया गया है।

उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, यीडा के एसीईओ कपिल सिंह, एडीएम बच्चू सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी गिरीश कुमार झा, जितेंद्र गौतम, उपमहाप्रबंधक अभिषेक जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम. और अन्य अधिकारीगण बैठक से ऑनलाइन जुड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×