भारत विभिन्न जाति और धर्मों का देश है, अनेकता में एकता ही हमारे देश की पहचान है- जटाशंकर सिंह
Vision Live/Deworia
भाटपार रानी विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने क्षेत्र के भोपतपुरा गांव स्थित ईदगाह में जाकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल अजहा की बधाई दी। उन्होंने लोगों से गले मिलकर उन्हें बकरीद का मुबारकबाद पेश किया। इस दौरान उन्होंने नमाज के बाद लोगों के साथ बैठकर बकायदे मुल्क की तरक्की,अमन,शांति,भाईचारे की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बकरीद का यह पर्व सच्चाई और नेकी की राह में की जाने वाली त्याग और बलिदान का पर्व है। उन्होंने कहा कि एक साथ मिलजुलकर मनाने से पर्वों की मिठास बढ़ जाती है। भारत विभिन्न जाति और धर्मों का देश है, अनेकता में एकता ही हमारे देश की पहचान है। उन्होंने कहा की आखिरी सांस तक आप लोगों के दुख दर्द में शामिल रहते हुए जनता की सेवा करता रहूंगा। यहां मौलाना महमूद आलम कादरी ने ईद – उल – अजहा का नमाज अदा कराया। इस दौरान उन्होंने तकरीर करते हुए कहा कि खुदा ने अपने प्यारे पैगम्बर हजरत इब्राहिम से उनके इकलौते बेटा हजरत इस्माइल की कुर्बानी मांग कर उनका इम्तिहान लिया था। उस इम्तिहान में पैगम्बर इब्राहिम पूरी तरह से पास हो गए थे। जब पैगम्बर इब्राहिम ने अपने बेटा हजरत इस्माइल को लिटाकर उनके गर्दन पर छुरी चलाना शुरू किया,तो खुदा के आदेश पर फरिश्तों ने जन्नत से दूंबा लाकर इस्माइल के जगह पर लिटा दिया था। तभी से उस सुन्नत को हम अदा करते चले आ रहे है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि व प्रधानाध्यापक दिनेश मिश्र ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर ईद – उल – अजहा की बधाई दी। यहां मुख्य रूप से हाजी ईद मुहम्मद, हाजी अलीजान, मु० आलिम, मु० फरीदन, सफीउल्लाह, मु० इस्लाम, मुन्ना सेठ, मु० हासिम,आस मुहम्मद,महमूद अंसारी,मुर्तुजा हुसैन,डॉक्टर सुल्तान हक, मु० सगीर,असगर,कलामुद्दीन,निजामुद्दीन, कवि,शायर व पत्रकार मकसूद अहमद भोपतपुरी आदि मौजूद रहे।