
हांगकांग । टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जा रहे हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में शनिवार को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि भारत के लिए यह दिन बेहद निराशाजनक रहा।
भारत को दिनभर खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पूल-सी के निर्णायक मुकाबले में भारत को कुवैत के खिलाफ 27 रनों से शिकस्त मिली। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 79/6 पर सिमट गई। कुवैत के यासिन पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3/23 के आंकड़े हासिल किए। इस नतीजे के साथ कुवैत और पाकिस्तान ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जबकि भारत को बाउल मैचों में उतरना पड़ा।
बाउल स्टेज में भी भारत का प्रदर्शन सुधर नहीं सका। यूएई के खिलाफ अभिमन्यु मिथुन (50 रन, 16 गेंद) और दिनेश कार्तिक (42 रन, 14 गेंद) की ताबड़तोड़ पारियों के बावजूद भारत 108 रन का स्कोर बचा नहीं सका। यूएई की ओर से खालिद शाह ने मात्र 14 गेंदों में 50 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को चार विकेट से जीत दिलाई।
नेपाल के खिलाफ अंतिम मुकाबले में भी भारत पूरी तरह लड़खड़ा गया। नेपाल ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 137 रन ठोके, जवाब में भारत मात्र 45/6 पर ढेर हो गया। रशीद खान ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में 55 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 3/7 के आंकड़े दर्ज किए।
वहीं, क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने अपने दमदार खेल से प्रभावित किया।
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 54 रनों से हराया। टीम की ओर से बेन मैकडरमॉट (51 रन, 14 गेंद) और कप्तान एलेक्स रॉस (50 रन, 11 गेंद) ने अर्धशतक जड़े, जबकि क्रिस ग्रीन ने 3/32 लेकर बेहतरीन गेंदबाज़ी की।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका ने 102/3 का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने महज 3.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।
अब 9 नवम्बर को पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपना अंतिम बाउल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।
Vision Live / स्पोर्ट्स डेस्क