लो आ गई ,जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तारीख

17 अप्रैल: नोएडा के स्थापना दिवस पर शुरू होंगी नोएडा एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान


राजेश बैरागी-
जेवर में नोएडा के नाम पर बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने की नई तिथि अगले वर्ष 17 अप्रैल तय की गई है। क्या इस तिथि को तय करने से नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस का कोई भी कोई संबंध है?17 अप्रैल नोएडा प्राधिकरण का स्थापना दिवस भी है।
एशिया का सबसे बड़ा और कुछ मायनों में विश्व के बड़े एयरपोर्ट में शुमार होने जा रहे नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से पहली उड़ान शुरू होने की सभी को प्रतीक्षा है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। गौतमबुद्धनगर समेत आसपास के चार पांच जनपदों की आर्थिक व्यवसायिक स्थिति के लिए गेम चेंजर साबित होने वाले इस विशाल एयरपोर्ट को विशेष बनाने पर भी पूरा जोर लगाया जा रहा है। यहां से पहली व्यवसायिक उड़ान शुरू करने के लिए कल यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक अहम् बैठक में आगामी वर्ष में 17 अप्रैल की तिथि निश्चित की गई। यही तिथि नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस की भी है।17 अप्रैल 1976 को उत्तर सरकार द्वारा एक विशेष अधिनियम उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम के द्वारा नोएडा प्राधिकरण अस्तित्व में आया था। एयरपोर्ट में सर्वाधिक हिस्सेदारी होने तथा राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नोएडा की पहचान होने के कारण ही एयरपोर्ट का नाम नोएडा पर रखा गया है। हालांकि एयरपोर्ट और नोएडा की दूरी 70 किलोमीटर है। बहरहाल नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर ही नोएडा एयरपोर्ट का संचालन शुरू होना एक यादगार दिन होगा। संभवतः नायल ने इस बात को दृष्टिगत रखा है।

लेखक :–राजेश बैरागी, स्वतंत्र पत्रकार, सामाजिक चिंतक और विचारक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×