स्ट्रे डॉग की नसबंदी के लिए उपहार अभियान का आगाज
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से लावारिस कुत्तों की नसबंदी और जागरूकता के लिए उपहार अभियान का आगाज सोमवार को किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास से सेक्टर स्वर्णनगरी में स्थित डॉग सेंटर से इस अभियान का आगाज किया गया। सेंटर फॉर अप-होल्डिंग ह्यूमन-एनिमल रिलेशनशिप (सीईएन-उपहार) अभियान के अंतर्गत कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी। साथ ही जानवरों के प्रति अच्छा व्यवहार रखने के लिए, स्कूल, सोसायटी, आरडब्ल्यूए आदि जगहों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने इस अभियान का शुभारंभ किया। कुत्तों की नसबंदी के लिए एक नंबर 80764 60866 भी जारी किया गया है। इस पर व्हाट्सएप मैसेज कर डिटेल देना होगा। एचसीएल फाउंडेशन की टीम आपसे संपर्क करके कुत्तों की नसबंदी कराने की व्यवस्था करेगी। इस अभियान के शुभारंभ के मौके पर डॉग शेल्टर के प्रभारी आरके भारती, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल और पशु चिकित्सा विभाग से डॉ एके द्विवेदी भी उपस्थित रहे।