
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
किसानों के लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 10 जुलाई को प्रस्तावित सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। प्राधिकरण के ओएसडी (भूलेख) गिरीश कुमार झा ने जानकारी दी कि उसी दिन शासन स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लीज बैक मामलों की सुनवाई के लिए नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के मद्देनज़र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आबादी व्यवस्थापन समिति के माध्यम से इन मामलों की पुनः सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की है। इसका उद्देश्य वर्षों से लंबित लीज बैक प्रकरणों का पारदर्शी व न्यायपूर्ण समाधान करना है।
क्या है लीज बैक मामला?
लीज बैक वह प्रक्रिया है, जिसके तहत किसानों से अधिग्रहित की गई भूमि में से उनके आबादी क्षेत्र की ज़मीन उन्हें पट्टे पर वापस दी जाती है। यह विषय कई गाँवों के लिए संवेदनशील और बहुप्रतीक्षित रहा है।
आगे की प्रक्रिया:
प्राधिकरण ने कहा है कि नई सुनवाई की तिथि घोषित होते ही इसकी सूचना ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक माध्यमों से किसानों तक पहुंचा दी जाएगी।
सभी की निगाहें नई तिथि पर टिकी
भले ही सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई हो, लेकिन प्राधिकरण किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है। अब सभी की निगाहें नई तिथि पर टिकी हैं, जो भविष्य की दिशा तय करेगी।