न्यूरो सर्जन डॉ0 पी0के0 झा ने ग्रामीणों को किया सिकुड़ती सर्दी से आगाह
Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीणों को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से यथार्थ अस्पताल नोएडा एक्सटेंशन (बिसरख) द्वारा चलाई जा रही मुहिम “स्वस्थ्य गांव सुखी गांव” के अंतर्गत गत दिवस यथार्थ हेल्थ टीम ने ग्राम अच्छेजा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्षेत्रीय लोगो की स्वास्थ्य जांच, परामर्श के साथ लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि यथार्थ अस्पताल की इस स्वस्थ्य गांव सुखी गांव मुहिम से अब तक जनपद के हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। यथार्थ हेल्थ टीम गांवों में हेल्थ कैम्प लगाकर निःशुल्क हेल्थ परीक्षण, उचित परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं वितरित करती है। इसके साथ ही एक हेल्थ कार्ड भी बनवाती हैं। इस हेल्थकार्ड पंजीकृत ग्रामीणों को यथार्थ अस्पताल में इलाज के बड़ी छूट भी मिलती है। ग्रामीणों को सेहतमंद रखने सम्बंधी यथार्थ अस्पताल की इस प्रेरणादायी पहल की सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की है। स्वास्थ्य सेवा के इसी क्रम को बढ़ाते हुए न्यूरो सर्जन डॉ0 पी0के0 झा, डॉ0 याशमीन, डॉ0 शिवम के नेतृत्व में ग्राम अच्छेजा में यथार्थ अस्पताल टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों को सेहत की नेमत बांटी। सिकुड़ती सर्दी में लगे इस हेल्थ कैम्प में न्यूरो सर्जन डॉ0 पी0के0 झा ने कहा कि सर्दियां आ चुकी हैं। यह मौसम न्यूरो (स्नायु रोग) के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जरूरत है कि इस मौसम में अपनी देखभाल बेहतर से करें। शरीर में अचानक कोई बदलाव पक्षाघात (स्ट्रोक) का लक्षण हो सकता है।
ऐसे में मरीज को तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट के पास पहुंचने की जरूरत होती है। पक्षाघात में शुरुआती साढ़े चार घंटे काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान अगर मरीज को सही चिकित्सकीय मदद मिल जाए तो न सिर्फ उसकी जान बल्कि विकलांग होने से भी बचाया जा सकता है। इस हेल्थ कैम्प में गाँव की तरफ से केशर सिंह, डॉ योगेंद्र त्यागी , जितेंद्र नागर , देवेंद्र, चमन सिंह, अजय प्रधान, भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राज नागर का विशेष सहयोग रहा।