स्वस्थ हवा, स्वस्थ रसोई: क्रॉम्पटन ने पेश की भारत की पहली स्मार्ट एयरआईक्यू चिमनी रेंज, सिल्वेयर व एक्यूनोवा

     मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा

तेजी से प्रदूषित होती रसोई हवा और घरेलू स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने भारत की पहली रियल-टाइम एयरआईक्यू तकनीक आधारित स्मार्ट चिमनी सीरीज़ सिल्वेयर (Sylvaire) और एक्यूनोवा (AQNova) को लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक रेंज किचन की एयर क्वालिटी को लाइव मॉनिटर कर स्वतः सक्शन को नियंत्रित करती है, जिससे खाना पकाने के दौरान हवा की शुद्धता सुनिश्चित होती है।

उद्योग अनुसंधान के अनुसार, खाना बनाने के दौरान पराठा सेंकने या तड़का लगाने भर से किचन का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 900 से अधिक पहुंच सकता है, जो फेफड़ों, त्वचा और बालों के लिए अत्यंत हानिकारक स्तर माना जाता है। इस गंभीर चुनौती को ध्यान में रखते हुए क्रॉम्पटन ने यह समाधान विकसित किया है। कंपनी ने देशभर में 1,000 से अधिक परिवारों से बातचीत कर उपभोक्ता व्यवहार और स्वास्थ्य चिंताओं को समझा, जिसके बाद यह स्मार्ट और हेल्थ-फोकस्ड रेंज तैयार की गई।

तकनीक और नवाचार का अनोखा संयोजन

नई चिमनी रेंज क्रॉम्पटन की पेटेंटेड एयरआईक्यू तकनीक और एक्यूसिंक बीएलडीसी मोटर से लैस है। यह सिस्टम किचन की हवा में बदलाव को तुरंत पहचानकर ऑटो मोड में सक्शन को नियंत्रित करता है, जिससे धुआं, तेलीय कण और गंध तुरंत बाहर निकल जाते हैं।

मुख्य फीचर्स

एयरआईक्यू टेक्नोलॉजी: रियल-टाइम AQI डिस्प्ले और स्वत: सक्शन नियंत्रण
एक्यूसिंक बीएलडीसी मोटर: ऊर्जा दक्ष, शांत और इंटेलिजेंट सक्शन मैनेजमेंट
2900 CMH तक श्रेष्ठ सक्शन: मात्र 39-40 dB शोर स्तर
स्मार्ट ऑन तकनीक: तापमान बदलते ही चिमनी स्वयं स्टार्ट
इंटेली ऑटो क्लीन: हर 30 घंटे के उपयोग पर स्वत: सफाई

कंपनी का विज़न

लॉन्च अवसर पर, क्रॉम्पटन की हेड–लार्ज किचन अप्लायंसेज़ एंड न्यू बिज़नेस, आरुषी अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य उपभोक्ताओं की वास्तविक जरूरतों को समझकर सार्थक और स्वास्थ्य-केंद्रित समाधान देना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक रसोई आज घरों का गौरव बन चुकी हैं और तेजी से बढ़ते चिमनी सेगमेंट में कंपनी नवाचार, वेलनेस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का नेतृत्व जारी रखेगी।

उपलब्धता

क्रॉम्पटन की सिल्वेयर और एक्यूनोवा स्मार्ट चिमनियां देशभर के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। यह सीरीज़ भारतीय परिवारों को त्योहारों और दैनंदिन कुकिंग के दौरान धुएं रहित, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक किचन वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

इन चिमनियों के साथ क्रॉम्पटन ने किचन वायु गुणवत्ता में सुधार का एक नया मानक स्थापित किया है, जो स्मार्ट होम सॉल्यूशंस के भविष्य को नए आयाम देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy