
दिल और दिमाग की बीमारियों पर विशेषज्ञों ने दी अहम जानकारियां, स्वास्थ्य जागरूकता को बताया समय की जरूरत
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /ग्रेटर नोएडा
फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने रोटरी क्लब ग्रीन्स के सहयोग से अस्पताल प्रांगण में कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विषयों पर हेल्थ टॉक का आयोजन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में रोटरी क्लब ग्रीन्स के सदस्य, स्थानीय निवासी और स्वास्थ्य प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदय और मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम, शुरुआती लक्षणों की पहचान और आधुनिक उपचार के महत्व पर चर्चा की।

कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शांतनु सिंघल ने ‘हृदय रोगों से जुड़ी आम भ्रांतियां’ विषय पर कहा,
“आज भी यह गलत धारणा बनी हुई है कि दिल की बीमारियां केवल बुजुर्गों को होती हैं। जबकि लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव और जेनेटिक कारणों से किसी भी उम्र में हृदय रोग हो सकता है। नियमित जांच, संतुलित आहार और व्यायाम से हार्ट डिजीज से बचाव संभव है।”
वहीं, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुनील अग्रवाल ने ‘स्ट्रोक की बुनियादी जानकारी’ विषय पर कहा,
“स्ट्रोक अचानक आता है और इसके शुरुआती लक्षण जैसे चेहरे का टेढ़ा होना, बोलने में कठिनाई या शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी नज़र आते ही तुरंत अस्पताल पहुंचना चाहिए। समय पर इलाज से न सिर्फ जान बचाई जा सकती है, बल्कि भविष्य की परेशानियों से भी बचाव होता है।”
इस अवसर पर सिद्धार्थ निगम, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने कहा,
“हमें खुशी है कि रोटरी क्लब ग्रीन्स के सहयोग से हम स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर समुदाय से सीधे जुड़ पा रहे हैं। यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”

रोटरी क्लब ग्रीन्स, ग्रेटर नोएडा की ओर से अध्यक्ष ऋषि के. अग्रवाल, सचिव नितिन गर्ग और कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा,
“यह पहल लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधे संवाद करने का अवसर मिला। स्वास्थ्य संबंधी भ्रांतियों को दूर करना और जागरूकता बढ़ाना हमारे क्लब का प्रमुख उद्देश्य है।”