हरियाली तीज त्यौहार का आगाज़

 सावन के झूले के साथ:- मोनिका, वीणा, पूर्वा, जसप्रीत..
सावन के झूले के साथ:- मोनिका, वीणा, पूर्वा, जसप्रीत..

गणेश आरती के जाप से हुआ हरियाली तीज  का आगाज़

Vision Live/Noida

 आगाज़ इवेंट ओनर प्रिया श्रीवास्तव और अर्चना शर्मा, जसप्रीत कौर बहुगुणा को सम्मानित करते हुए....
आगाज़ इवेंट ओनर प्रिया श्रीवास्तव और अर्चना शर्मा, जसप्रीत कौर बहुगुणा को सम्मानित करते हुए….

सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु  और सुख-समृद्धि की कामना के लिए हर साल हरियाली तीज का व्रत रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने मे पड़ने वाली हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का दोबारा से मिलन हुआ था। इसी के चलते हर साल श्रावण माह में सुहागिन महिलाएं तीज का त्यौहार मानती हैं । हरियाली तीज, के चलते आगाज़ इवेंट्स ने जेपी ग्रीन्स अमन के सहयोग से सोसाइटी में हरियाली तीज फस्ट का आयोजन किया । जिस में स्टेज पर किड्स ने गणेश वंदना के साथ इवेंट की सुरुवात की । इवेंट में मिस तीज कम्पटीशन, किड्स और लेडीज डांस परफॉरमेंस हुई । इन सब के बीच दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहा, आगाज़ इवेंट्स  का Quiz Round जिस में मूवीज सांग्स को गेस करने पर लेडीज को फ्री गिफ्ट्स दिया गए ।

 गीता शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट, जेपी अमन सोसाइटी के बच्चे को गणेश आरती की परफॉरमेंस पर, प्रोत्साहित करते हुए ।
गीता शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट, जेपी अमन सोसाइटी के बच्चे को गणेश आरती की परफॉरमेंस पर, प्रोत्साहित करते हुए ।

इवेंट की शुरुवात जब गणेश वंदन के जाप के साथ हुई थो, 4 साल से लेकर 8 के इन प्यारे बच्चों ने सब का मन जीत लिया । आदर्श और अदिति नौटियाल, यजुर्वी बहुगुणा, जसलीन कौर, जसकरण सिंह, तौफ़ीक़, अरिनी सिंह, रिधिका भटनागर, शिवि, अरना त्रिपाठी, कनिष्का और अद्विका, अलग अलग स्कूल के इन बच्चों ने एक ही लय और सुर में मंत्र उच्चारण कर के ये देखा दिया कि “विविधता में एकता” भारत की अपनी समृद्ध सांस्कृतिक है जो हमे विरासत में मिली है । गणेश आरती में, एंकरिंग अनाहिता शर्मा ने की । बीबीसी और ज़ी मीडिया जैसे चैनल में बतौर प्रोडूसर और एंकर रही जसप्रीत कौर और उनकी दोस्त डॉ वीणा द्विवेदी ने बच्चों को परफॉरमेंस के लिया तैयार किया था । जसप्रीत और वीणा बच्चों के साथ साथ उनकी माता – पिता का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इतने काम समय में बच्चों का परफॉर्म करने के लिया रेडी किया । लगभग तीस से भी ज्यादा लगे स्टाल्स में सोसाइटी के सभी लोगो ने शॉपिंग के साथ-साथ मेले में लगे राइड्स को भी एन्जॉय किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×