दनकौर से हैकर्स ने उडाए 49 हजार रूपये

49 हजार रूपये उडाए
49 हजार रूपये उडाए

ठगी हो जाने की बात की शिकायत सिकंद्राबाद में पजाब नेशनल बैंक में की गई, जहां बैंक खाते से निकासी को तत्काल रोक दिया गया है, इसके साथ ही दनकौर थाना कोतवाली में साइबर क्राइम ब्रांच को भी पूरे मामले की शिकायत दे दी गई हैः- ठाकुर मनवीर सिंह भाटी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर थाना कोतवाली
दनकौर थाना कोतवाली

हैकर्स ने बैंक खाते से  49 हजार रूपये उडाए लिए हैं। बैंक का ऐप डाउनलोड किए जाने के फेर में खाते से  49 हजार निकाल लिए गए। शक होने पर कॉलर को जब फोन किया गया तो स्विच ऑफ आ रहा था। बैंक खाते से दो बार में 39,000/- रूपये और फिर 10,000/-रूपये निकाल लिए जाने से बैंक खाता धारक के पैरो तले से जमीन खिसक गई। इस बात की शिकायत बैंक में जाकर की गई और फिर साइबर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐप डाउन लोड
ऐप डाउन लोड

मिली जानकारी के अनुसार दनकौर में झाझर रोड पर रहने वाले ठाकुर मनवीर सिंह भाटी पुत्र स्व0 श्री मास्टर समय सिंह भाटी का सिकंद्राबाद पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुला हुआ हैं। ठाकुर मनवीर सिंह भाटी के पास एक फोन आया कि मैं पीएनबी से एके श्रीवास्तव बोल रहा हूं, क्या आपने ऐप डाउन लोड कर रखा है ? यदि नही तो कर लीजिए। ठाकुर मनवीर सिंह भाटी ने यह मान कर कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ही कॉल होगी, ऐप डाउनलोड करना शुरू कर दिया। दूसरी ओर से कॉलर जो कि पंजाबी भाषा में ही बोल रहा था, ऐप डाउन लोड किए जाने की तरकीब बताता जा रहा था। ऐप डाउन लोड किए जाने के बाद जब कॉलर से बात किए जाने के लिए फोन मिलाया, तो फोन स्विच ऑफ बताया जाने लगा। इससे ठाकुर मनवीर सिंह भाटी को कुछ शक हुआ। हुआ भी ऐसा ही बैंलेस से एक बार 39,000/- रूपये और फिर 10,000/-रूपये निकाल लिए गए। ठाकुर मनवीर सिंह भाटी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि ठगी हो जाने की बात की शिकायत सिकंद्राबाद में पजाब नेशनल बैंक में की गई, जहां बैंक खाते से निकासी को तत्काल रोक दिया गया है। इसके साथ ही दनकौर थाना कोतवाली में साइबर क्राइम ब्रांच को भी पूरे मामले की शिकायत दे दी गई हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×