ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हरियाली और यातायात सुधार की पहल


सेक्टर-2 व सूरजपुर में पौधारोपण, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

शहर को हरियाली से आच्छादित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयां कीं।

उद्यान विभाग की ओर से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 और सूरजपुर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। सेक्टर-2 में नीम, चंपा, कनेर जैसी प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगाए गए, वहीं सूरजपुर के श्मशान घाट परिसर में अमरूद, कचनार, गुलमोहर, जामुन, नींबू आदि के 130 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर उद्यान विभाग के डीजीएम संजय कुमार जैन, प्रबंधक प्रशांत समाधिया, सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह के साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, हरेंद्र भाटी, गजराज सिंह, मानिक चंद शर्मा सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी निवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।

इसी दिन प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अर्बन सर्विसेज विभाग की समीक्षा बैठक में गोलचक्करों और मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी के कारण यातायात में बाधा और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इनके खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाए।

ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा ऐसे अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, वरिष्ठ प्रबंधक रामकुमार, प्रबंधक अभिषेक सिंह, शुभांगी तिवारी और चंद्र दीप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy