
प्राधिकरण-एचसीएल की साझेदारी में हरियाली बढ़ाने की पहल

—मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
शहर को और अधिक हरा-भरा बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और कदम बढ़ाया है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सोमवार को प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री संस्था के संयुक्त प्रयास से सेक्टर 16बी स्थित हरित उपवन में 1000 पौधे लगाए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्राधिकरण की ओएसडी व ग्रेनो वेस्ट प्रभारी गुंजा सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, सहायक निदेशक (उद्यान) बुद्ध विलास, मैनेजर प्रशांत समाधिया, एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निधि पुंडीर सहित एचसीएल और गिव मी ट्री के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
करीब 17 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस ग्रीन बेल्ट में पीपल, शीशम, सहजन, हरण, महुआ, आंवला और जामुन जैसे पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी पौधे लगाए गए। इस पहल के तहत कुल 90 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित इस अभियान में प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री के लगभग 1000 कर्मचारी, शोध छात्र और स्थानीय निवासी शामिल हुए।