

Vision Live/Greater Noida
पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक प्रभात शंकर, रोहित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के निवासीगण उपस्थित रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुपरटेक इको विलेज के निकट निर्मित 65 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज की लागत ₹5.23 करोड़ और यथार्थ हॉस्पिटल के समीप निर्मित ब्रिज हेतु ₹4.18 करोड़ खर्च हुए हैं। यह ब्रिज विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए नई सुविधा, सुरक्षा व सुगम यातायात का प्रतीक है। FOB, सड़क पार करने के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक होगा।