
📰 मियावाकी पौधरोपण से हरियाली की ओर ग्रेटर नोएडा, स्वच्छता अभियान में सख्ती—कूड़ा फेंकने पर दो वाहन जब्त
ग्रीन डेवलपमेंट और सफाई व्यवस्था में प्राधिकरण की दोहरी पहल, पर्यावरण और स्वच्छता दोनों पर फोकस

मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण और शहरी स्वच्छता को लेकर दो अहम मोर्चों पर बड़ी पहल की। एक ओर जहां सेक्टर-10 में मियावाकी पद्धति से दो एकड़ में 15,000 पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट विकसित की गई, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त कर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया।

🌳 मियावाकी पद्धति से तैयार होगी घनी ग्रीन बेल्ट
सेक्टर-10, सैनी गांव के पास बने ग्रीन ज़ोन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कैच फाउंडेशन और कोवेस्ट्रो इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण किया। यह ग्रीन बेल्ट माउंटेन शेप में तैयार की जा रही है, जिसमें नीम, शीशम, बरगद, आम, पीपल, करौंदा, पारिजात समेत कई फलदार और छायादार प्रजातियों को तीन लेयर में लगाया गया है — केनोपी, ट्री और सब-ट्री लेयर।

ड्रिप सिंचाई प्रणाली के माध्यम से पानी की बचत सुनिश्चित की गई है। प्राधिकरण के डीजीएम संजय कुमार जैन और सहायक निदेशक बुद्ध विलास ने बताया कि यह बायोडायवर्सिटी को बढ़ावा देगा और कार्बन डाइऑक्साइड सोखने में सहायक सिद्ध होगा। पौधों की सुरक्षा के लिए चारों ओर जालीदार बाउंड्री भी लगाई गई है।
🚯 कूड़ा फेंकने वालों पर तगड़ी कार्रवाई, दो वाहन जब्त
प्राधिकरण की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने बुधवार को सेक्टर चाई-फाई के पास 80 मीटर रोड पर कूड़ा फेंकते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, जिसे ₹50,000 के जुर्माने के साथ जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई सेक्टर जू-3 में हुई, जहां एक टिपर को कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया और ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया।

महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आरके भारती ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने भी नागरिकों से अपील की कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्राधिकरण का साथ दें और कूड़ा सिर्फ निर्धारित डस्टबिन में ही डालें।

इन दोनों पहलों के माध्यम से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने न केवल हरियाली बढ़ाने बल्कि शहर को स्वच्छ और जिम्मेदार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।