ग्रेटर नोएडा बाबा बागेश्वर सरकार : सुनिए बांग्लादेशी   भक्त की दास्तान

 

बाबा बागेश्वर
ग्रेटर नोएडा बाबा बागेश्वर सरकार
बांग्लादेशी   भक्त
सुनिए बांग्लादेशी   भक्त की दास्तान

 

 बांग्लादेशी  भक्त कतर से भी कथा सुनने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचा

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

कलश यात्रा
कलश यात्रा आज ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई और महिलाओं ने जिसमें बढचढ कर हिस्सा लिया और करीब 3 किमी तक महिलाएं भक्ति गीत गाती हुई कथा स्थल तक पहुंचीं

बाबा बागेश्वर सरकार का जादू सरहद पार भी पहुंच गया है। ग्रेटर नोएडा में कल 10 जुलाई-2023 से शुरू होने जा रही श्रीमद भागवत कथा की तैयारियांं की गूंज देश ही नही बल्कि विदेशांं मेंं पहुंचने लगी है। कलश यात्रा आज ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई और महिलाओं ने जिसमें बढचढ कर हिस्सा लिया और करीब 3 किमी तक महिलाएं भक्ति गीत गाती हुई कथा स्थल तक पहुंचीं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर सरकार
10 जुलाई-2023 को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर सरकार सांय 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगे

वहीं दूर दराज से कथा स्थल पर भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।  10 जुलाई-2023 को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर सरकार सांय 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगे। इनमें एक भक्त कतर से भी कथा सुनने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचा है। वैसे  बाबा बागेश्वर सरकार का यह परमभक्त पडोसी देश बांग्लादेश से है और फिलहाल कतर- में काम धंधा करता है। विजन लाइव ने सवाल किया तो इस भक्त ने अपना नाम रौबी पुत्र गौंरगा बताते हुए कहा कि वह पडोसी देश बांग्लादेश से है और फिलहाल काम धंधे के सिलसिले में कतर में रह रहा है। मीडिया के जरिए बाबा बागेश्वर सरकार में आस्था अटूट होती चली गई है और बाबा के नाम से उनकी कई ऐसी प्रोब्लम दूर हो गई जिन्हें सपने में भी नही सोचा था। इसके बाद उन्होंने बाबा बागेश्वर सरकार को टीवी चैनल और फिर यूट्यब के जरिए गहराई से जाना। पता चला कि बाबा बागेश्वर सरकार की कथा यहां ग्रेटर नोएडा में है इसलिए बीते 28 जून-2023 को यहां इंडिया में सीधे कतर से चला आया। बाबा के दर्शन करने की इच्छा इतनी प्रबल होती चली गई कि उससे रहा नही गया और फिर मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम में पहुंच गया मगर वहां बाबा बागेश्वर सरकार के दर्शन नही हो पाए। इसी उम्मीद के साथ ही ग्रेटर नोएडा मेंं बाबा बागेश्वर सरकार के दर्शन भी करेंगे और कथा सुनने का मौका भी मिलेगा। सवाल के जवाब में बांग्लादेशी भक्त रौबी ने कहा कि यहां तो बाबा बागेश्वर सरकार के दर्शन जरूर होगें, दिव्य दरबार भी लगेगा, मन में जो बात वो लेकर आए हैं, उसकी अर्जी भी जरूर लगांएगे ऐसी उम्मीद है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×