
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर सोमवार को दो बड़ी कार्रवाइयाँ कीं हैं।
🚮 कूड़ा गाड़ी को कूड़ा न देने वालों पर निगरानी
प्राधिकरण ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टरवासियों की मदद से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रही है जो कूड़ा गाड़ी में कूड़ा नहीं डालते और सड़क, ग्रीन बेल्ट व खाली स्थानों पर गंदगी फैलाते हैं।

सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर पहले से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सुधार न दिखने पर अब ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। टीम कूड़े से सुराग निकालकर घर-घर पहचान कर रही है। जरूरत पड़ने पर इनके नाम-पते सार्वजनिक रूप से सेक्टर गेट और आरडब्ल्यूए दफ्तरों पर भी चस्पा किए जाएंगे।

👉 एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने कहा :
“ग्रेटर नोएडा सुंदर और स्वच्छ शहर है। इसे हरा-भरा और साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी निवासियों से अपील है कि कूड़ा केवल कूड़ा गाड़ी में ही डालें और गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें।”
🛑 सड़कों से 25 अवैध ठेली-पटरी हटाई गई
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्राधिकरण ने अवैध खोखा, ठेली-पटरी और अस्थाई दुकानों पर भी कार्रवाई की। सोमवार को अर्बन सर्विसेज विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से ग्राम तुगलपुर के मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर 25 ठेली-पटरी और झुग्गी व अस्थायी दुकानों को हटा दिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने किया, जबकि मैनेजर शुभांगी तिवारी और सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता सहित पूरी अर्बन सर्विसेज टीम मौके पर मौजूद रही।

👉 ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने कहा :
“सड़कों पर अवैध ठेली-पटरी लगने से यातायात बाधित होता है। सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।”