
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
एनजीटी के आदेश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चला दिया। करीब 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया।

🔹 हिंडन नदी के किनारे प्लॉटिंग कर बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी “शिवम एंक्लेव”
🔹 10 पक्के मकान और 24 बाउंड्री वॉल गिराए गए
🔹 कार्रवाई में 5 जेसीबी, 3 डंपर और भारी पुलिस बल तैनात रहा

प्राधिकरण के मुताबिक, खसरा संख्या 209, 210, 211, 212, 213 और 217 की भूमि हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आती है। यहां कालोनाइजरों द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर बाहरी लोगों को जमीन बेचकर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
💬 महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि पहले ही सभी अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आज सुबह 5:30 बजे से तीन घंटे चली बुल्डोज़र कार्रवाई में दर्जनों निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

🚨 कार्रवाई का नेतृत्व प्राधिकरण के प्रभारी परियोजना प्रबंधक प्रभात शंकर ने किया। मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, विनोद शर्मा, सिंचाई विभाग की टीम और थाना पुलिस प्रभारी दीक्षा भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

🗣️ ACEO का सख्त संदेश
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने स्पष्ट कहा कि –
“प्राधिकरण की अधिसूचित सीमा में बिना अनुमति या नक्शा पास कराए कोई भी निर्माण गैरकानूनी है। डूब क्षेत्र हो या कोई और – ऐसे सभी निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी जमीन की खरीद से पहले प्राधिकरण से वैधता की पुष्टि अवश्य करें ताकि वे अवैध कॉलोनियों में अपनी मेहनत की कमाई न गंवाएं।