
— लगभग 20,000 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को ग्राम वैदपुरा स्थित अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान करीब 20,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिस पर कालोनाइज़र अवैध रूप से विला बना रहे थे।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्राम वैदपुरा के खसरा संख्या 279 की भूमि पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण की कोशिश की जा रही थी। प्राधिकरण ने इस संबंध में पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन कॉलोनाइज़र चोरी-छिपे निर्माण कार्य में जुटे रहे।

गुरुवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम, महाप्रबंधक पी.पी. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एवं वर्क सर्किल-2 के प्रभारी सन्नी यादव की अगुवाई में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस अभियान में 5 जेसीबी और 3 डंपर की मदद से लगभग तीन घंटे में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई का निरीक्षण ओएसडी गुंजा सिंह ने भी किया। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने पुनः दोहराया कि वैदपुरा प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है और यहां बिना स्वीकृति के किसी भी निर्माण को कड़ाई से रोका जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी भूमि की खरीद से पूर्व प्राधिकरण से जांच-पड़ताल अवश्य करें और अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में न फंसाएं।

इस अभियान में वर्क सर्किल-3 व 4 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम, वर्क सर्किल-7 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुमार कुशवाहा, नितीश कुमार, अभिषेक पाल, विवेक किशोर, राजीव कुमार, नरेश गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे।