
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर अल्फा-2 से करीब 30 अवैध खोखे और काउंटर जब्त कर लिए। यह कार्रवाई अर्बन सर्विसेज विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से की।
बताया गया कि सड़क किनारे और दुकानों के सामने बने इन अस्थायी खोखों से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। सेक्टरवासियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इन अतिक्रमणों के कारण ट्रैफिक और पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने सभी अवैध काउंटर जब्त किए और अतिक्रमणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि अब किसी भी सेक्टर या बाजार क्षेत्र में अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। नियमों के उल्लंघन पर न केवल सामान जब्त किया जाएगा बल्कि जुर्माना भी लगाया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह कदम शहर में स्वच्छ, सुव्यवस्थित और बाधारहित यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।