Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छपरौला में अधिसूचित एरिया पर अवैध कब्जे को सोमवार को ध्वस्त कर दिया और करीब 25000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने छपरौला गांव में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। प्राधिकरण के एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है। यहां पर बाउंड्री बनाकर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर परियोजना विभाग की टीम प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों, स्थानीय पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गई और लगभग 25000 पर मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया। उन्होंने कालोनाइजरों को चेतावनी दी है कि दोबारा से अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।