
मौहम्मद इल्यास -“दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी 2016 के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार सोसाइटियों पर कुल 1.31 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई कूड़े के उचित निस्तारण में लापरवाही बरतने पर की गई।
सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल सोसाइटी, सेक्टर-16B की अजनारा ली गार्डन, टेकजोन-4 स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज और आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेंट का निरीक्षण किया।
जुर्माना विवरण:
- रतन पर्ल सोसाइटी – ₹10,000
- अजनारा ली गार्डन – ₹1,00,800
- आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज – ₹10,200
- आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेंट – ₹10,200

प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि स्वच्छता मानकों का पालन न करने वालों पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।