
27 मई से 1 जून तक मॉडर्न स्कूल डेल्टा-1 में होगा शिविर, सायं चिकित्सा परामर्श भी उपलब्ध; कई सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी में ऐतिहासिक पहल

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सान्निध्य में ग्रेटर नोएडा में एक भव्य और नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर 27 मई से 1 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक मॉडर्न स्कूल, डेल्टा-1, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बिजेंद्र सिंह आर्य, सरदार मंजीत सिंह, आर्य वीरेश भाटी, कमल सिंह आर्य, एडवोकेट देवेंद्र टाइगर, चमन शास्त्री, सत्येंद्र नागर ‘आर्य बंधु’ और इंजीनियर श्यामवीर भाटी ने इस विशाल योग शिविर की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह आयोजन आधुनिक जीवनशैली और पर्यावरणीय प्रदूषण से उत्पन्न बीमारियों से मुक्ति दिलाने तथा तन-मन को स्वस्थ रखने हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

शिविर में प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियाँ प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा सिखाई जाएँगी। इसके साथ ही, प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक आर्यदीप पब्लिक स्कूल, गामा-2 में योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक और प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा।
इस नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की अनेक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसमें आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर, आर्य समाज ग्रेटर नोएडा, आर्य समाज मंदिर सूरजपुर, भारतीय योग संस्थान, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा, आर्य वीर दल गौतमबुद्धनगर, और फेडरेशन ऑफ RWAs ग्रेटर नोएडा सहित कई संस्थाएं सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।
आयोजक समिति के प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं और इस बार का शिविर पहले से कहीं अधिक भव्य होने जा रहा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने के लिए इस शिविर का भरपूर लाभ उठाएँ।

ग्रेटर नोएडा RWA महासंघ के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र टाइगर ने कहा कि शहर के सभी सेक्टरों की RWA टीमों को शिविर में ससम्मान आमंत्रित किया गया है और उनकी सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा है।
योग प्रचारकों आर्य वीरेश भाटी, चमन शास्त्री व सत्येंद्र नागर ‘आर्य बंधु’ ने पत्रकारों के माध्यम से अपील की कि गर्मी की छुट्टियों में सभी परिवारजन, विशेषकर बच्चों के साथ इस आयोजन में भाग लें और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।


प्रेस वार्ता में धर्मवीर प्रधान, मांगेराम प्रधान और हरवीर पहलवान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।