अच्छी पहल:— रीती रिवाज से हुआ 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह

प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी ओमप्रकाश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी पूनम अग्रवाल की 28वीं वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह ग्रेटर नोएडा में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन बीएल गुप्ता ने भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नव विवाहित जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएं दीं

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा

गरीब कन्याओं का विवाह कराना भी एक बड़ा पुनीत कार्य माना जाता है। गांव ,कसबों से लेकर कई बड़े शहरों तक में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर गरीब और बेसहारा कन्याओं के विवाह कराए जाते हैं। ऐसी ही पहल ग्रेटर नोएडा में ओम प्रकाश अग्रवाल और पूनम अग्रवाल व्यावसायी दंपत्ति ने शुरू की है। ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न किए जाने का बीड़ा उठाया था जो आज तक चल रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी ओमप्रकाश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी पूनम अग्रवाल की 28वीं वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह ग्रेटर नोएडा में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ है। 28 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन आज  दिनाक 14-2-25 को ग्रेटर नोएडा D 48 साईट 4 में किया। मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि बैंड व डीजे पर  बाराती भी जमकर झूमे।.चढ़त सुबह 10 बजे जय किशान खल भण्डार साईट 4 से बैंड , बाजे , ढोल नगाड़े के साथ शुरू हुई । 7 बग्गियो में 21 दूल्हे सवार होकर विवाह स्थल पर पहुँचे । जिनका गेट पर वधू पक्ष पूनम अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इसके बाद स्टेज पर जय माला और सम्पूर्ण रीति रिवाज से फेरो के साथ अलग अलग सजे 21 मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया । विवाह में पहुचे लोगो द्वारा नव विवाहित जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएँ दी गई । नव विवाहित जोड़े के परिवार द्वारा ओमप्रकाश अग्रवाल , उनके परिवार व समस्त समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया । सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 25 वीं वैवाहिक वर्षगांठ से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस बार 28 वीं वैवाहिक वर्षगांठ है और 21 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। विवाह में कन्या को जरूरत का सभी सामान दान में दिया गया है। जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन बीएल गुप्ता ने भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नव विवाहित जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएं दीं।

विवाह समारोह कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल ,मनोज सिंघल,पवन बंसल, कमल बंसल , मुकुल गोयल ,रामावतार अग्रवाल,विनोद अग्रवाल ,कमल गुप्ता ,  सरदार मनजीत सिंह , सौरभ बंसल , रवि शर्मा ,जी पी गोस्वामी , मोनू जेवर , विनय गोयल ,कपिल गुप्ता , के के शर्मा , अमित गोयल , पवन गुप्ता , कुलदीप शर्मा , बजरंग गोयल , अरुण गुप्ता , नितिन अग्रवाल , मनोज गोयल , राजेश भाटी,सत्यप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल , डी के गर्ग, अशोक अग्रवाल , पवन शर्मा, पंडित शिवकुमार आर्य, कवि मुकेश शर्मा एडवोकेट व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×