नवरात्रि के दौरान कन्या जन्म पर डिलीवरी चार्ज हुआ फ्री- दनकौर के कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र की पहल
पोषण को ध्यान में रखते हुए कन्या की मां यानि जच्चा को 02 किलो देसी घी उपहार स्वरूप दिया गया और कन्या पूजन बाले दिन सामूहिक कन्या पूजन करते हुए कन्याओं को वस्त्र भी दिए गएः डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
बेटी पर अभिमान करो, जन्म होने पर सम्मान करो। बेटी बचेगी, सृष्टि रचेगी। सृष्टि का सृजन है, बेटी। परिवार का जीवन बेटी। यह पहल दनकौर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र की ओर से की गई है। नवरात्रि के दौरान नौ दिनों मेंं जन्म लेने वाली नन्ही नवदुर्गाओं को कई तरह के उपहार दिए गए है।
प्रधानमंत्री का विजन है कि बेटी बचाओ बेटी पढाओं। नवरात्रि की शुभ वेला पर कन्याओं के जन्म लेने पर गौतमबुद्धनगर में हॉस्पिटल की ओर से डिलवरी चार्ज फ्री किया गया, इसके साथ ही कई तरह के उपहार भी दिए गए। यह हॉस्पिटल गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे में धनौरी रोड पर स्थित है जिसे कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र के नाम से जाना जाता है।
कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र के चेयरमैन डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों में कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र में महिलाओं की डिलीवरी हुई और नन्ही नव दुर्गाओं ने जन्म लिया। ऐसी सभी कन्याओं की माताओं का डिलीवरी चार्ज बिल्कुल फ्री किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पोषण को ध्यान में रखते हुए कन्या की मां यानि जच्चा को 02 किलो देसी घी उपहार स्वरूप दिया गया और कन्या पूजन बाले दिन सामूहिक कन्या पूजन करते हुए कन्याओं को वस्त्र भी दिए गए।