पाकिस्तान से भारत आई, सीमा हैदर की लव स्टोरी में नया मोड

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

 

सीमा और सचिन को मिली जमानत, लेकिन कोर्ट ने रखी यह बड़ी शर्त, अभी जिंदगी आसान नहीं…….

पहला शौहर सामने आया, तलाक से किया इंकार, सरकार से की मांग बच्चों और बीबी वापस दिला दो

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

पबजी गम खेलने के दौरान इश्क भूत इस कदर सवार हुआ कि पाकिस्तान से सीमा हैदर मकान को बेच कर भारत आ गई और गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा कसबे में प्रेमी सचिन के साथ  अपने चार बच्चों लेकर रहने लगी। गौतमबुद्धनगर पुलिस पता चलने पर हरियाणा के बल्लभगढ से प्रेमी सचिन, प्रेमिका सीमा हैदर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सचिन और उसके पिता नेत्रपाल तथा सीमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और तब तीनों को जेल भेज दिया गया था। कम उम्र होने के कारण कोर्ट ने बच्चों को उनकी मां सीमा के साथ जेल भेज दिया था। सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए वकील ने उनके प्यार, सीमा के चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। अब सभी को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने सीमा और सचिन को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह न तो देश छोड़कर जा सकते और न ही अपना पता बदल सकते हैं। यह सीमा के लिए काफी खुशी की बात है। इसके लिए वह पाकिस्तान की सरहद पार करके आई थी। आखिरकार उसके साथ जीवन जीने का जो मौका मिल रहा है। किंतु यह इतना आसान भी नही दिखाई दे रहा है, इसके लिए पबजीबाज प्रेमिका सीमा हैदर को लंबी कानूनी लडाई लडनी होगी क्योंकि अब सीमा हैदर के शौहर गुलाम हैदर जो की सउदी अरब में नौकरी में है, वीडियो के जरिए भारत सरकार से मांग की है कि बीबी और बच्चों को वापस दिला दो। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक सीमा के शौहर गुलाम हैदर ने दर्द बयान करते हुए कहा कि उसे हिंदुस्तानी मीडिया के जरिए पता चला है कि बीबी बच्चे भारत की जेल में बंद है, बीवी से किसी तरह का कोई तलाक नही हुआ है, बीवी बच्चों की खातिर ही है वह सउदी अरब में नौकरी के लिए आया है। सीमा हैदर की लव स्टोरी में इस बडे खुलासे के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भी कई एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीमा हैदर से फिर कई नए बिंदुओं पर पूछताछ की जा सकती है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैंं कि सीमा हैदर, पहला शौहर गुलाम हैदर, बॉयफेंड व कथित पति सचिन और 4 बच्चों की कहानी में कहां झोल नजर आ रहा हैः

गौतमबुद्धनगर की अदालत में पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की जमानत अर्जी मंजूर

 मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

जेवर अदालत
जेवर अदालत में पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को जमानत मिल गई

गौतमबुद्धनगर की जेवर अदालत में पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को जमानत मिल गई है। बीते 4 जुलाई को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पाकिस्तानी सीमा हैदर, रबूपुरा कसबा निवासी सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह और सीमा के चारों बच्चों को जेल भेज दिया था। अब सभी को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने सीमा और सचिन को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह न तो दे छोड़कर जा सकते और ना ही अपना पता बदल सकते हैं। यह सीमा के लिए काफी खुशी की बात है। इसके लिए वह पाकिस्तान की सरहद पार करके आई थी। आखिरकार उसके साथ जीवन जीने का मौका मिल रहा है।

कोर्ट के अगले आदेश तक सचिन के घर पर रहेगी सीमा

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

सीमा और सचिन के वकील ने कोर्ट में दोनों के प्यार व चार बच्चों की सुरक्षा का हवाला। जिसको ध्यान में रखते हुए जेवर सिविल कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी है। सीमा के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि कोर्ट में दाखिल याचिका के मुताबिक सचिन के घर का एड्रेस रबूपुरा लिखा हुआ है। इसलिए अगले आदेश तक सीमा, सचिन और सीमा के चारों बच्चे रबूपुरा में रहेंगे। सभी लोग सचिन के घर पर ही रहेंगे। दावा किया गया है कि सीमा और सचिन की शादी नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में हो गई थी।

 

पूछताछ के लिए सीमा को फिर तलब कर सकती है, पुलिस

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

सीमा हैदर और प्रेमी सचिन को बेशक कोर्ट से जमानत से मिल गई, किंतु अभी उनकी जिंदगी इतनी भी आसाना नही है, कानूनी की लडाई जीतनी अभी बाकी है। लगातार सीमा के बारे में छानबीन की जा रही है। भारत की सुरक्षा एजेंसी को सीमा के मोबाइल से कुछ अहम जानकारियां भी मिली है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस समय सीमा का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, उस समय वह टूटा हुआ था। जिसको पुलिस ने ठीक करवाकर डाटा रिकवरी के लिए भेजा। अब सीमा के मोबाइल का डाटा रिकवर हो गया है। जिसके आधार पर आगे की जांच चल रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस का यह भी कहना है कि समय पड़ने पर सीमा को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है। पूरा मामला भारत की सुरक्षा एजेंसी को भी चला गया है।

 

कैसे हुआ? पूरे मामले का खुलासा……

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

सीमा गुलाम हैदर मूल रूप से पाकिस्तान में स्थित कराची के सिंध प्रांत की है। वर्ष 2020 में सीमा की जान पहचान पब्जी गेम के माध्यम से गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा कसबा में रहने वाले सचिन से हुई थी। जान पहचान होने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने पहली बार नेपाल में मुलाकात की थी और उसी दौरान शादी कर ली। शादी नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में की गई थी और दोनों ने साथ रहने का वादा किया। करीब डेढ़ महीने पहले सीमा गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा कसबा पहुंची। तभी से वह सचिन के साथ रह रही थी। बीते 01 जुलाई-2023 की सुबह करीब 9.30 बजे सीमा और सचिन रबूपुरा से निकलकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तभी से पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सचिन अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा को लेकर जिला न्यायालय पहुंचा था। वहां पर वकील से सीमा के भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए बातचीत की गई। बताया जा रहा है कि उसी वकील ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

 

सीमा का पति मदद मांग रहा है

सीमा के पति गुलाम हैदर को सोशल मीडिया के जरिए सीमा और बच्चों के भारत में पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने सऊदी अरब से एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान और भारत सरकार से मद्द की अपील की है। इसके साथ ही वह चारों बच्चों को भारत से पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है। वीडियो में कह रहा है कि वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करता है। वह सऊदी अरब में रहकर उन्हें हर चीज मुहैया कराने के लिए दिन.रात मेहनत कर रहा है। गुलाम बता रहा है कि आखिरी बार बात 9 मई को हुई थी, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया, तभी से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। उनकी बीबी और बच्चों को एक साजिश के तहत पाकिस्तान से भारत ले जाया गया है, ऐसा लगता है कि बीबी को लगातार ब्लैक मेल भी किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014 में सीमा और गुलाम हैदर ने नई जिंदगी की शुरुआत की।

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

नेपाल में मिलते समय एक मंदिर में शादी कर ली

कोर्ट में सचिन और सीमा हैदर के वकील हेमंत पाराशर ने दोनों के पक्ष में जज के सामने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सचिन और सीमा एक.दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने एक.दूसरे के साथ जीने.मरने की कसम खाई है। सचिन और सीमा ने मार्च में काठमांडू जाने पर पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की। शादी के बाद ही सीमा ने नेपाल बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया है।

 

सुरक्षा का हवाला दिया गया

सीमा ने जज से गुहार लगाई है कि वह अब भारत में ही रहना चाहती है, पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। ऐसी स्थिति में सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? सीमा ने सचिन के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। कोर्ट ने सबसे पहले सचिन के पिता और फिर सचिन और सीमा हैदर को जमानत दी है। वहीं सीमा और सचिन के पास से पुलिस ने तीन आधार कार्ड बरामद किये। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी बनाये गये थे। इन आधार कार्डों को एडिट करके सीमा को सचिन की पत्नी आदि बताया गया। पुलिस ने इस मामले में धोखाधडी को लेकर नए एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।

 

बेवफा निकली बीबी सीमा हैदर को अब भी नही खोना चाहता, गुलाम हैदर

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने गुलाम से भी की थी लव मैरिज, पहले पति ने बताई पूरी कहानी

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

पाकिस्तान से सरहद पार कर गौतमबुद्धनगर जिला के रबूपुरा कसबा में सचिन के पास पहुंची सीमा हैदर की कहानी में नया ट्विस्ट आया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर के पति ने दावा किया है कि उससे भी सीमा हैदर ने लव मैरिज की थी, जबकि उसके परिवार के लोग तैयार नहीं थे। उसने अपनी सरकार से मांग की है कि बच्चे को वापस लाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब में रह रहे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने दावा किया कि सीमा ने उनके साथ लव मैरिज की थी। तब परिवार की रजामंदी नहीं थी। बाद में जब उनकी बिरादरी ने उनकी शादी को स्वीकार कर लिया, तब सब ने इस शादी को स्वीकार कर लिया। सीमा से उनका संपर्क कॉल के जरिए हुआ था, फिर दोनों अगले तीन चार महीने तक फोन पर ही बातें करते रहे। उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। सीमा के रिश्तेदार इस फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने कोर्ट में शादी की। गुलाम हैदर के मुताबिक, बाद में जब बिरादरी ने उनकी शादी को स्वीकार लिया तो वे कराची रहने चले गए, जहां सीमा के पिता और बहन पहले से रहते थे। गुलाम हैदर ने बताया कि वहां वो ऑटो रिक्शा चलाते थे। घर में गरीबी थी, लेकिन उन दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं था। बाद में वे सऊदी अरब चले गए और वहां मजदूर के रूप में कड़ी मेहनत की और अपना घर बनाने के लिए पैसे भेजे। इस दौरान वे अपनी पत्नी से फोन पर बात करते रहे। उनका घर छोटा था, लिहाजा उनकी पत्नी ये बताते हुए एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गई कि मरम्मत का काम खत्म होने के बाद वह वापस अपने घर में आ जाएंगी। इसके बाद वे अपने घर चली गई और वापस नहीं लौटी। सीमा के पति का एक न्यूज चैनल पर इस तरह इंटरव्यूह प्रसारित होने पर गौतमबुद्धनगर पुलिस फिर हरकत आ गई है। एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा जोन, अशोक कुमार का कहना है कि सीमा हैदर के पति ने एक न्यूज चैनल पर तमाम बातें कही है तो इसके बारे में जानकारी नहीं है। इस इंटरव्यू को देखने के बाद सीमा हैदर से आगे की पूछताछ की जाएगी

. पत्नी ने बेच दिया घर, जूलरी और बच्चे ले गई

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

गुलाम हैदर के मुताबिक उनकी पत्नी ने घर बेच दिया और अपने साथ सभी जूलरी और बच्चों को ले गई। गुलाम ने कहा कि उन्हें इस दौरान कभी कोई शक नहीं हुआ। उन्हें अपने जानने वालों से पता चला कि उनकी पत्नी दुबई चली गई है। फिर उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी नेपाल चली गईं, फिर सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि वे भारत की जेल में बंद है। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी पब्जी गेम से बहक गई थी और उन्हें उनके बच्चों के साथ वापस आना चाहिए। सीमा की ओर से ये कहा गया है कि उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया, लेकिन गुलाम हैदर ने उनके दावों को खारिज किया है। वे कहते हैं कि उन्होंने तलाक नहीं दिया। वे सीमा को प्यार करते हैं। उन पर इतना विश्वास करते हैं कि घर भी पत्नी के नाम पर कराया था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×