
क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर
जुमा अलविदा और ईद उल फितर के बाद इस जुमे की नमाज को लेकर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस मुस्तैद हो गई है। पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग जोनों और सर्कल तथा थाना क्षेत्र में पुलिस फुट पेट्रोलिंग की है। इसके साथ ही संभावित भीड़ के दृष्टिगत सभी जगहो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी लगाई गई है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री शिवहरी मीना व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जुमे को होने वाली नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संभावित भीड़ के दृष्टिगत सभी जगहो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी लगाई गई है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से बताया गया है कि पुलिस अधिकारीगण द्वारा नोएडा जोन को 7-जोन व 15-सेक्टर, सेन्ट्रल नोएडा जोन को 8-जोन व 24-सेक्टर, ग्रेटर नोएडा जोन को 9-जोन व 51-सेक्टर, पूरे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को कुल 24-जोन व 90-सेक्टर में बांटा गया है। जुमे को होने वाली नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 07-डीसीपी, 05-एडीसीपी, 16-एसीपी, 55-इंस्पेक्टर, 712-एसआई, 65-महिला एसआई, 1635-आरक्षी , 427-महिला आरक्षी को तैनात किया गया है एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु 06-टीआई, 35-टीएसआई, 160-मुख्य आरक्षी तथा 200-आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी बल की 03 कम्पनी को तैनात किया गया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

काूनन व्यवस्था के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों से संबंधित पीआरवी वाहनों व चौकी के पीसीआर वाहनों को निरंतर भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस लाइन से अतिरिक्त गाड़ियों व पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी संवेदनशील स्थानों के आस-पास ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है। सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सभी धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्तालाप करते हुए पुलिस का सहयोग करने व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तल्लीन रहेंगे । पुलिस की ओर से सभी लोगो से अपील की जा रही है कि वह कानून व्यवस्था स्थापित रखने में पुलिस का सहयोग करे, यदि उनके आस-पास किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया गया तो तुरंत उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे जिससे उसके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की जा सके।