गलगोटिया कॉलेज ऑफ इन्जिनीयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में एन सी सी कैंप में कैडेटस प्रशिक्षण
Vision Live/ Greater Noida
एन सी सी ग्रुप मुख्यालय के अधिनिस्थ 37वीं यू० पी० वाहिनी बटालियन एन सी सी ग़ाज़ियाबाद के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 131 में कैडेटस को अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 14 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले इस कैंप में 6 जिलों की 10 वाहिनियों के 600 एन सी सी कैडेटस के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य थल सैनिक कैम्प के लिये एन सी सी ग्रुप मुख्यालय ग़ाज़ियाबाद की टीम को तैयार करना है।
जिसमें फ़ायरिंग, बाधा प्रतियोगिता, मैप रीडिंग और बेस्ट कैडेटस की प्रतियोगिता करायी जा रही है। कैडेटस की जो टीम इसमें चयनित होगी वो जो आगे चलकर प्रदेश स्तर पर अगस्त माह में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। यह कैंप थल सेना ग्रुप हैड क्वार्टर ग़ाज़ियाबाद के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर सलभ सोनल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता कमान अधिकारी कर्नल समीप चौधरी कर रहे हैं। इसका संचालन कैम्प सूबेदार मेजर निर्मल सिंह और प्रशिक्षक दुष्यंत राणा के संरक्षण में किया जा रहा है। गलगोटियास विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी ध्रुव गलगोटिया ने कैडेटस की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाइस चांसलर डा० के० मल्लिकार्जुन बाबू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा करने के लिये प्रेरित करते हैं।