निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 सितंबर-2024 से शुरू होगा

नेत्र चिकित्सा शिविर
नेत्र चिकित्सा शिविर

धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 सितंबर-2024 से शुरू होगा

ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी
ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी

निशुल्क नेत्र शिविर में गौतमबुद्धनगर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एंबूलैंस, दवाईयां और कुशल चिकित्सक आकर अपना सहयोग देंगेंः ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी

Vision Live/Dankaur

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की आयोजन 13 सितंबर-2024 से लेकर 13 मार्च-2025 तक किया जाएगा। धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा पारसौल में हर महीने की 13 तारीख को किया जाता रहा है। सितंबर माह से लेकर मार्च तक यहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन और दवाई तक फ्री बांटी जाती है। धर्मार्थ जान सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन वर्ष 2000 से लगातार प्रतिमाह की 13 तारीख को किया जाता रहा है। इस नेत्र शिविर में गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों की आंखों से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता रहा है। साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी फ्री करवाए जाते हैं। पूर्व में यह नेत्र शिविर ग्राम वैलाना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगाया जाता रहा है किंतु अब कुछ समय से यह शिविर ग्राम भट्ठा पारसौल के उदय गार्डन में लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार भी 13 सितंबर-2024, दिन शुक्रवार को यह निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाना प्रस्तावित है। ग्रामीण इस नेत्र शिविर में आएं जौर जरूर लाभ उठाएं।

अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी
अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी

उन्होंने बताया कि निशुल्क नेत्र शिविर में गौतमबुद्धनगर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एंबूलैंस, दवाईयां और कुशल चिकित्सक आकर अपना सहयोग देंगे। सीएचसी डाढा प्रभारी डा0 नारायण किशोर, स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। इसके अलावा शिल्पा ब्रीथ टीम भी आकर निशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों की जांच करेगी और कृष्ण हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र धनौरी रोड दनकौर  से डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक और उनकी टीम प्रचार प्रसार के साथ साथ नेत्र शिविर में अपनी सेवाएं देने आ रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×