निशुल्क आंखों का कैंप धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में लगाया

भट्टा पारसौल स्थित उदय गार्डन में निशुल्क आंखों का कैंप धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में लगाया
भट्टा पारसौल स्थित उदय गार्डन में निशुल्क आंखों का कैंप धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में लगाया

निशुल्क आखों के कैंप में कुल 56 रोगियों के आंखों की जांच की और साथ ही 14 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए लांइस आई हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद में भेज गया

Vision  Live/Dankaur

दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा पारसौल स्थित उदय गार्डन में निशुल्क आंखों का कैंप धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में लगाया गया। इस निशुल्क आखों के कैंप में कुल 56 रोगियों के आंखों की जांच की और साथ ही 14 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए लांइस आई हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद में भेज गया। प्रकाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से आए डा0 अनिता, डा0 स्वेता और नर्सिंग स्टॉफ से सुमन पारिख,अमरीश तथा अशोक कुमार ने आंखों के कैंप का फीता काट कर उद्घाटन किया और फिर बारीकी से रोगियांं की आंखों की जांच की। आंखों की दवाई का वितरण निशुल्क वितरण चंद्रदत्त शर्मा और गजेंद्र सिंह रोटेरियन रोटरी क्लब बुलंदशहर द्वारा किया गया। धर्मार्थ जनसेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रति माह 13 तारीख को लगाने वाला आंखों का निशुल्क कैंप लगाया गया और जिसमें आंखों की निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया।

14 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए लांइस आई हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद में भेज गया
14 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए लांइस आई हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद में भेज गया

इसी प्रकार अब अगला आंखों का निशुल कैंप आगामी 13 नवंबर-2023 को भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आंखों के निशुल्क कैंप में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स व नर्सिग स्टॉफ को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कैंप की शुरूआत से 2 दिन पहले कैंप आयोजन का प्रचार प्रसार प्रकाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया और जिसमें मार्केटिंग मैनेजर विजयवीर सिंह के सरंक्षण में नजर मौहम्मद अट्टा फतेहपुर व लक्ष्मण चांगौली ने भी प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भाग लिया।

डा0 अनिता, डा0 स्वेता और नर्सिंग स्टॉफ से सुमन पारिख,अमरीश तथा अशोक कुमार ने आंखों के कैंप का फीता काट कर उद्घाटन किया और फिर बारीकी से रोगियांं की आंखों की जांच की
डा0 अनिता, डा0 स्वेता और नर्सिंग स्टॉफ से सुमन पारिख,अमरीश तथा अशोक कुमार ने आंखों के कैंप का फीता काट कर उद्घाटन किया और फिर बारीकी से रोगियांं की आंखों की जांच की

इस कैम्प में पेंशंन बधवाने का जागरूक कार्यक्रम पवन कुमार शर्मा निलोनी मिर्जापुर एव इरफान प्रधान उस्मानपुर ने चलाया। इस मौके पर मास्टर फतेह चंद शर्मा- सचिव, मास्टर गौरी दत्त शर्मा सरक्षणंकर्ता सक्का, मास्टर पन्ना लाल शर्मा दनकौर, मास्टर लेखराज धनौरी,मास्टर देवी राम दनकौर, मनोज कुमार झाझर आदि स्वंयसेवियों ने भी सहयोग दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×