
Vision Live/ Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है। इस सड़क दुर्घटना में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान और भाजपा नेता राजू भाटी को चोटें आई हैं। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान और भाजपा नेता राजू भाटी तिलपता गोल चक्कर स्थित भाजपा कार्यालय से थार गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे।


ग्रेटर नोएडा के बिरौडा पेट्रोल पंप गोल चक्कर 130 मी रोड पर फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। थार गाड़ी के साथ ही फॉर्च्यूनर सवार ने एक मोटरसाइकिल व टाटा टियागो में भी टक्कर मारी । मोटरसाइकिल वाले और महिला को भी चोट आई है। टक्कर मार के फरार हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर UP,16,CU,0083 बताया गया है। इस घटना की सूचना तत्काल ही थाना बीटा 2 पुलिस को दी गई है। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।