‘आसमां पर एक दिन अपना परचम लहराएँगे’- रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन में दीक्षांत समारोह 2023-24 संपन्न

नोएडा एक्स्टेंशन स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ की तर्ज़ पर संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह
‘आसमां पर एक दिन अपना परचम लहराएँगे’ की प्रतिबद्धता के साथ नवीन सत्र 2023-24

‘आसमां पर एक दिन अपना परचम लहराएँगे’- रायन इंटरनेशनल स्कूलनोएडा एक्सटेंशन में दीक्षांत समारोह 2023-24 संपन्न

‘आसमां पर एक दिन अपना परचम लहराएँगे’ की प्रतिबद्धता के साथ नवीन सत्र 2023-24 के लिए चयनित विद्यालयी छात्र परिषद का गठन किया गया  

Vision Live/ Greater Noida

नोएडा एक्स्टेंशन स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ की तर्ज़ पर संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह। दीक्षांत समारोह किसी भी विद्यालय में उत्सव का वह दिन होता है, जब विद्यालय प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों की चयनित संसदीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए उन्हें विद्यालयी स्तर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ दिलवाई जाती है। ‘आसमां पर एक दिन अपना परचम लहराएँगे’ की प्रतिबद्धता के साथ नवीन सत्र 2023-24 के लिए चयनित विद्यालयी छात्र परिषद का गठन किया गया।

परिषद में प्रमुख पदों पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की नियुक्ति हुई

 राष्ट्रपति का पदभार मुस्कान सिंह, प्रधान मंत्री का पदभार शिवानी बरुआ, उद्घोषक अदिति और विपक्षी नेता मारिह खालिद उनके साथ कक्षा नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं से भी कई विद्यार्थी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किए गए, जिन्हें मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर बाली और श्रीमती बाली, प्रधानाचार्या श्रीमती इरम आबिदी और मुख्य संचालिका श्रीमती जय श्री दास के आशीर्वचनों के साथ उनके कार्यभार की शपथ दिलवाई गई। इस समारोह  का आयोजन बहुत ही भव्य रूप से किया गया था  और  यह एक शानदार अनुभव था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की प्रार्थना और धर्मग्रंथों के पठन के साथ हुईजिसके बाद सर्वशक्तिमान से आशीर्वाद लेने के लिए विशेष प्रार्थना की गई। यह उत्सवअभिनन्दन का अवसर था  जब छात्र अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन की शपथ ले रहे थे

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की प्रार्थना और धर्मग्रंथों के पठन के साथ हुई, जिसके बाद सर्वशक्तिमान से आशीर्वाद लेने के लिए विशेष प्रार्थना की गई

 समारोह की अध्यक्षता सम्मानित मुख्य अतिथि श्रीमान ब्रिगेडियर बाली और श्रीमती बाली ने अपने आशीर्वचनों से की।  प्रधानाचार्या,  सुश्री   इरम आबिदी  ने गर्मजोशी से स्वागत भाषण के साथ दर्शकों को संबोधित किया और विशेष अतिथि का स्वागत करते हुए परिषद सदस्यों को शपथ दिलवाई । समारोह का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि श्रीमान ब्रिगेडियर बाली सर और प्राचार्या श्रीमती इरम आबिदी के स्वागत में विद्यालय की बैंड की धुन पर स्वागत, उनके द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हेतु दिए गए आशीर्वचन और विद्यार्थियों का पूर्ण निष्ठा भावना के साथ शपथ ग्रहण करना रहा।  कार्यक्रम का समापन बहुभाषी वोट ऑफ थैंक्स के बाद स्कूल एंथम और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में उपस्थित अभिभावकगण खुशी से झूम उठे, जब उन्होंने युवा रेयानियों को खुशी से झूमते और शपथ ग्रहण करते देखा। लंबे अंतराल तक चले इस समारोह ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×