दनकौर में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, भव्य स्वागत से गूंजा नगर


📰 विशेष रिपोर्ट | Vision Live News
📍 दनकौर, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)
🗓️ 23 जुलाई 2025 – महाशिवरात्रि
✍️ रिपोर्ट: मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”


🔱 दनकौर में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, भव्य स्वागत से गूंजा नगर

जय सिंह, दीपक भैया और सोनू वर्मा की अगुवाई में हुआ अभूतपूर्व आयोजन

दनकौर नगर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गोमुख और हरिद्वार से लौटे कांवड़ियों का जिस श्रद्धा, सेवा और सम्मान के साथ स्वागत हुआ, वह दनकौर के इतिहास में एक प्रेरणास्पद अध्याय बन गया।

नगर के प्रमुख मार्गों पर फूलों की वर्षा, जयकारे, भंडारा, और सेवा शिविरों के माध्यम से शिवभक्तों का स्वागत किया गया।


🌟 तीन नेतृत्वकर्ता जिन्होंने बनाई सेवा को सौगंध

🧑‍💼 जय सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन पति – दनकौर नगर पंचायत)

“शिवभक्ति हमारे संस्कारों और संस्कृति की आत्मा है। कांवड़ यात्रा केवल आस्था नहीं, आत्मिक ऊर्जा का संगम है।
हमें गर्व है कि दनकौर नगर में कांवड़ियों का ऐसा स्वागत हुआ, जो पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन सकता है।
हमारा कर्तव्य है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षा, सेवा और सम्मान मिले। शिवभक्तों की सेवा कर हम स्वयं को धन्य मानते हैं।”

🧑‍🤝‍🧑 दीपक सिंह ‘दीपक भैया’ (चेयरमैन प्रतिनिधि – दनकौर नगर पंचायत)

“कांवड़ सेवा मेरे लिए कोई औपचारिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक निजी संकल्प है।
चाहे होली हो, ईद हो, या महाशिवरात्रि – हमने हमेशा हर धर्म, वर्ग और समुदाय के त्योहारों को एक परिवार की तरह मनाया है।
शिवभक्तों के चेहरों पर मुस्कान और उनके कंधों पर गंगाजल देखकर आत्मा प्रसन्न हो उठती है।
हम आगे भी इस परंपरा को पूरी श्रद्धा और सेवा के साथ निभाते रहेंगे। हर हर महादेव!”

🏛️ सोनू वर्मा (सांसद प्रतिनिधि, डॉ. महेश शर्मा – गौतमबुद्धनगर)

“माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा जी के निर्देशानुसार, हमारा कर्तव्य है कि धार्मिक यात्राओं में किसी श्रद्धालु को कोई कठिनाई न हो।
कांवड़ यात्रा श्रद्धा का पर्व है, और इसे प्रशासनिक समन्वय के साथ उत्सव का रूप देना हमारा संकल्प है।
हमने हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की — सुरक्षा, जलपान, प्राथमिक उपचार, मार्ग की सफाई — और आगे भी हर आयोजन में हम इसी भावना से सेवा करेंगे।
शिव की कृपा और जनआशीर्वाद से ही हम सब यह कर पा रहे हैं। हर हर महादेव!”


🚩 भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटा पूरा संगठन

भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के नेतृत्व में
मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि,
मंडल महामंत्री अमित नागर,
सभासद मोहित दक्ष,
सभासद रवि नगर, दुष्यंत सिंह, राकेश गोयल, हरिओम सैनी,
ईश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, उमाशंकर सैनी,
तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर शिवभक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया और सेवा शिविर लगाए।


🔊 अमित नागर बोले – अब कांवड़ यात्रा एक गौरव है

मंडल महामंत्री अमित नागर ने बताया कि वे हर वर्ष हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते हैं, और इस बार मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई पुष्पवर्षा में शामिल होने का सौभाग्य भी उन्हें मिला।

“पहले की सरकारों में डीजे तक प्रतिबंधित थे, लेकिन अब शिवभक्तों को सम्मान मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने जो किया, वही भावना हम दनकौर में दोहरा रहे हैं।”


🛕 गोमुख से दनकौर तक कांवड़ यात्रा सफल

राजेश पंडित और अनिल पंडित की अगुवाई में गोमुख से दनकौर तक कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुसंगठित रूप से सम्पन्न हुई।
पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह शिविर, मार्गदर्शन और सुरक्षा प्रदान की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy