ग्रेटर नोएडा में ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ की फाइनल डीपीआर सितंबर तक

📍Vision Live | ग्रेटर नोएडा |
✍️ रिपोर्ट: मौहम्मद इल्यास ‘दनकौरी’

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल आपूर्ति और सीवर प्रबंधन को अधिक सुदृढ़ व समन्वित बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जल एवं सीवर विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ परियोजना पर तैयार की जा रही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की अंतरिम प्रस्तुति दी गई।

📌 मुख्य बिंदु:

  • ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ की फाइनल डीपीआर सितंबर मध्य तक होगी तैयार।
  • एसीईओ ने मास्टर प्लान 2041 पर भी तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश।
  • स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना का टेंडर जल्द जारी होने की उम्मीद।
  • जल गुणवत्ता की नियमित जांच एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

बैठक के दौरान एसीईओ प्रेरणा सिंह ने निर्देश दिए कि डीपीआर की अंतिम प्रति अगले माह के मध्य तक प्रस्तुत की जाए, ताकि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलापूर्ति और रखरखाव की ज़िम्मेदारी एक ही एजेंसी को सौंपी जा सके। यह योजना सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देशों के तहत क्रियान्वित की जा रही है।

बैठक में जल और सीवर के मास्टर प्लान 2041 पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिसे भविष्य की बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के दृष्टिगत तैयार किया जा रहा है। एसीईओ ने जल विभाग को स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। योजना के पहले चरण में 10% जल कनेक्शनों पर मीटर लगाए जाएंगे जिससे जल की बर्बादी रुकेगी और सप्लाई नियंत्रण में आएगी।

एसीईओ ने अधिकारियों को जल की गुणवत्ता की नियमित जांच, चेकलिस्ट के अनुसार आपूर्ति व्यवस्था और सीवर संबंधी शिकायतों के तत्काल निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।


👥 बैठक में मौजूद अधिकारी:

  • ओएसडी अभिषेक पाठक
  • सलाहकार समाकांत श्रीवास्तव
  • महाप्रबंधक ए.के. सिंह
  • वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, ए.पी. वर्मा, विनोद कुमार शर्मा
  • वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) सुधीर कुमार सिंह
  • वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, प्रभात शंकर
  • प्रबंधक लव शंकर भारती
    सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy