महिला उद्यमी की गुंडा टैक्स को लेकर सीएम से गुहार

बुरी तरह से मारपीट
बुरी तरह से मारपीट
महिला उद्यमी
महिला उद्यमी

गुंडो ने मशीनो पर कब्जा कर महिला उद्यमी के साथ बुरी तरह से मारपीट की

महिला उद्यमी समेत दो उद्यमियों ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी बात रखी
महिला उद्यमी समेत दो उद्यमियों ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी बात रखी

महिला उद्यमी का आरोपः-अवैध वसूली यानी गुंडा टैक्स न दिए जाने को लेकर फैक्ट्री में मशीनो पर कब्जा किया हुआ है, पुलिस से मद्द की गुहार लगाई, मगर गुंडों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर की महिला उद्यमी समेत 2 उद्यमियों ने गुंडा टैक्स को लेकर सीएम योगी से गुहार लगाई है। महिला उद्यमी का आरोप है कि अवैध वसूली यानी गुंडा टैक्स न दिए जाने को लेकर फैक्ट्री में मशीनो पर कब्जा किया हुआ है। पुलिस से मद्द की गुहार लगाई, मगर गुंडों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई है। महिला उद्यमी समेत दो उद्यमियों ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपनी बात रखी। सीएम योगी को लिखे गए पत्र बलविंदर सिंह व मुनमुन सिंह निवासी फ्लैट न. ए.1601, एस.के.ए. ग्रीन मेंशन, सेक्टर- 12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, जिलाः- गौतमबुद्धनगर ने अवगत कराया है कि पुलिस द्वारा गुण्डो की मद्द कर फैक्ट्री में तोड़ फोड़ कर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

मारपीट की गई
मारपीट की गई
पुलिस द्वारा गुण्डो की मद्द कर फैक्ट्री में तोड़ फोड़
पुलिस द्वारा गुण्डो की मद्द कर फैक्ट्री में तोड़ फोड़

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम प्रार्थी बलविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह व मुनमुन सिंह निवासी फ्लैट नण् 1601, टावर ए, एस. के.ए. ग्रीन मेंशन, सेक्टर 12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट जिला गौतमबुद्धनगर फर्म मैसर्स शैल ग्रीन ईनर्जी पावर प्रा. लि. जिसका सीआईएन नंबर यू40100 डीएल 2016 पीटीसी 289509 के है। हम स्टार्ट.अप कम्पनी है, एक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनाते है जो कि पार्किंग कैपेसिटी को 10 गुना से बढ़ा देता है। इस प्रोजेक्ट को दो साल के रिसर्च के बाद शुरु कर पाये हैं। हमारी फैक्ट्री डी-.5, साइट-.बी, सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया, यू.पी.एस.आई.डी.सी, ग्रेटर नोएडा में स्थित है। महिला उद्यमी मुनमुन सिंह ने कहा कि मेरे साथ अवैध वसूली की जा रही है। गुंडो ने मशीनो पर कब्जा करके रखा हुआ है। मेरे साथ मारपीट की गई है। मेरे स्टाफ के साथ मारपीट की गई है। मेरी फैक्ट्री में तोड़फोड़ किया गया है। मशीनों के साथ छेड़छाड़ किया गया है। यहां तक की कैमरे का डी.वी.आर. भी चुरा लिया गया है तथा बिजली का कनेक्शन परमानेंट कटवा दिया गया है। कैमरे के तारों को तोड़ मरोड़ दिया गया है। जिससे मेरा काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इस संबंध में शिकायत लेकर मैं पिछले 4 माह से हर रोज कभी डी.सी.पी. ऑफिस, कभी ए.सी.पी. ऑफिस, कमिश्नर ऑफिस, एस.एच.ओ. ऑफिस के चक्कर काट चुकी हूं परंतु अभी तक कोई मदद के लिये आगे नहीं आया और ना ही मेरे कंप्लेंट के ऊपर कोई भी सुनवाई हो रही है। अभी तक एफ.आई.आर. भी दर्ज नहीं किया गया है और ना ही मेरा मेडिकल करवाया गया।

सूरजपुर पुलिस पर गुंडों कर मद्द किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि
सूरजपुर पुलिस पर गुंडों कर मद्द किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि

उन्होंने सूरजपुर पुलिस पर गुंडों कर मद्द किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूरजपुर पुलिस भी उन गुण्डो का ही साथ दे रही है। मेरी करोडों़ की मशीनों को हडपने की कोशिश की जा रही है और इस संबंध में मेरी कोई मदद नहीं हो रही है। उन्हांंने कहा कि पुलिस से कोई मद्द न मिलने पर हम कोर्ट गये जहाँ से हमे स्टे आर्डर मिल गया। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने गुण्डो का साथ देकर हम पर धारा 151 लगाकर जेल में डाल दिया और फैक्ट्री से हमे बाहर निकालकर ताला लगाकर चाभी गुण्डो को दे दी। फैक्ट्री में अब गुण्डे अंदर आना जाना कर रहे है तथा हमारी करोडो की मशीनो को बाहर फैंक दिया है। पुलिस द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही है। पत्र में सीएम योगी से मांग की गई है कि अतः आपसे निवेदन है कि गुंडो खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराते हुए उन्हें इंसाफ दिलावाया जावे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×