पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी
ग्रेटर नोएडा पुलिस लाईनः-तीखी नोक झांंक के बीच पुलिस ने किसानों को दौडा दौडा कर पीटा
भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है ग्रेटर नोएडा में किसान की आवाज को पुलिस के दम पर दबाने का प्रयासः रोहित बैसोया
Mohammad Ilyas-Dankauri/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर मांगों को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मंगलवार को भी किसानों के धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए। पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोक झोंक हुई। पुलिस धरना प्रदर्शन को बलपूर्वक खत्म कराने की कडी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से किसानों को खदेडना चाहा। इस पर किसानों ने ऐलान किया कि या तो उनकी मांगे पूरी कराई जाए वरना फिर गिरफ्तारी देने के तैयार हैं। आखिर फिर पुलिस किसान नेताओं को गिरफ्तार को ग्रेटर नोएडा पुलिस लाई ले गई। पुलिस द्वारा किसानों के साथ इस सुलूक की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गए। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कई गांवों के आक्रोशित किसान पुलिस लाईन पहुंच गए। करीब 300 की संख्या में पुलिस लाईन पहुंचे किसानों ने गिरफ्तारी के लिए कहा। पुलिस ने जब गिरफ्तारी पर अडे किसानों की बात को हवा में उडा दिया तो पहले तीखी नोंक झोंक हुई और फिर किसान पुलिस लाईन के गेट के अंदर घुसने लगे। इतना था कि पुलिस ने फिर किसानों पर जमकर लाठियां भांजी और दौडा दौडा कर पीटा। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता रोहित बैसोया ने बताया कि काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसान शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। किसानों द्वारा मंगलवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय का किए गए घेराव और प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में शामिल हुए। किसानों का यह धरना प्रदर्शन लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जारी है। किंतु प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस ने धरना प्रदर्शन को बलपूर्वक खत्म कराना चाहा मगर किसानों के आग पुलिस की एक नही चली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से किसानों को खदेडना चाहा और डेरा तंबू तक उखाड फैंके। इस पर किसानों ने ऐलान किया कि या तो उनकी मांगे पूरी कराई जाए वरना फिर गिरफ्तारी देने के तैयार हैं। आखिर फिर पुलिस किसान नेताओं को गिरफ्तार को ग्रेटर नोएडा पुलिस लाई ले गई।
करीब 300 की संख्या में पुलिस लाईन पहुंचे किसानों ने गिरफ्तारी के लिए कहा। पुलिस ने जब गिरफ्तारी पर अडे किसानों की बात को हवा में उडा दिया तो पहले तीखी नोंक झोंक हुई और फिर किसान पुलिस लाईन के गेट के अंदर घुसने लगे। इतना था कि पुलिस ने फिर किसानों पर जमकर लाठियां भांजी और दौडा दौडा कर पीटा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है ग्रेटर नोएडा में किसान की आवाज को पुलिस के दम पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा कतई नही होने दिया जाएगा और किसान दोगुनी ताकत के साथ अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर मांगों को लेकर जुटेंगे। समाजवादी पार्टी भी किसानों के साथ लडाई में खडी है।