किसान आंदोलन:– ग्रेटर नोएडा में राकेश टिकैत फिर गरजे

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर में किसानों की मांगों को लेकर एक बार फिर महापंचायत की गई। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसान नेता राकेश टिकैत सिंह गर्जना देखी गई।  गौतमबुद्धनगर संयुक्त मोर्चे की महापंचायत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमती महरो देवी ने एवं संचालन राजीव मलिक, कृष्णा नागर, बॉबी नागर ने किया । सोमवार को सुबह 10:00 बजे से किसान महापंचायत पहुंचने लगे। किसानो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके का पहुंचने लगे । भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल से आने वाले कुछ किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा टोल पर रोका गया  किसानों को जहां पर रोका गया था वहीं पर उन्होंने धरना चालू कर दिया। 2:00 के करीब चौधरी राकेश टिकेत पहुंचे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शांतिपूर्ण धरना देने की जरूरत है।

पुलिस और शासन तानाशाही तरीके से किसानों को जेल भेजने का कार्य करता है। आंदोलन, जेल आंदोलन का  ही हिस्सा है। हमें डरने की जरूरत नहीं है । सभी किसान संगठन अपने अपने संगठन को मजबूत करें और शांतिपूर्ण धरना दे और संयुक्त मोर्चे  के जो किसान जेल में अभी भी बंद है, उन्हें तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाए। अधिकारियों को भी बताया कि किसानो की मांगे जायज है । जब तक किसानों को आबादी निस्तारण, 2013 भूमि अधिग्रहण बिल एवं 10% प्लॉट नहीं मिलेगा, तब तक किसान धरना देते रहेंगे । इसी बीच एडीएम फाइनेंस अतुल कुमार, तीनों प्राधिकरण के ओएसडी, पुलिस प्रशासन से एडीसीपी अशोक कुमार एवं भारी पुलिस बल के साथ किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत एवं संयुक्त मोर्चे के सभी साथियों के साथ वार्ता हुई ।

अधिकारियों ने बताया कि 7 जनवरी को संयुक्त मोर्चे के साथ पुलिस कमिश्नर , जिलाधिकारी एवं तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ वार्ता होगी, जिसमें सभी किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर दिया जाएगा। उच्चअधिकारियों से बात कर जेल में बंद किसानों को रिहा कर दिया जाएगा। साथ ही जो अंसल बिल्डर बाउंसर के दम पर विकास कार्य कर रहा है, उसको तुरंत बंद कर दिया जाएगा। आगे से बिना किसानो की सहमति के कहीं पर भी जबरदस्ती कार्य नहीं होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×