किसानों का मुद्दा:–  पुलिस अफसरों से तीखी नोंक-झोंक

लोकतंत्र की हत्या कर रही है, भाजपा सरकार: हरेंद्र मलिक


मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

लुक्सर जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात करने के लिए जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर रोक दिया गया। इस दौरान किसानों से मुलाकात करने पर अड़े प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों एवं पुलिस अधिकारियों में तीखी नोंक-झोंक हुई। बाद में प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्य सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने जेल में बंद किसान नेताओं के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद पुलिस जॉइंट कमिश्नर एवं जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों को बिना शर्त रिहाई करने की मांग की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बिना शर्त किसानों की शीघ्र रिहाई करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने से रोका जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। भाजपा सरकार सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है, आज उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जेल में दुर्व्यवहार और उत्पीड़न हो रहा है। सच्चाई सामने आ जाने के डर से किसानों से मुलाकात नहीं करने दी जा रही। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके अधिकारों से वंचित किए जाने एवं उन पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को समाजवादी पार्टी संसद में उठाएगी। इस मौके पर सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार उनको उनके अधिकारों से वंचित कर उनका शोषण कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ आतंकियों जैसा वर्ताव कर रही है। इस मौके पर सांसद लाल जी वर्मा ने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है एवं आंदोलनकारी किसानों कि बिना शर्त रिहाई के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी।

इस मौके पर विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों का किसी भी तरह का शोषण नहीं होने देगी। जनपद गौतमबुद्ध नगर में किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में वह गौतम बुद्ध नगर के किसानों की आवाज पूरे जोर-जोर से उठाएंगे। इस मौके पर प्रतिमंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें रिपोर्ट सौंप कर किसानों पर हो रहे अत्याचार से अवगत कराएंगे।

प्रतिमंडल में सदस्य जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, फकीरचंद नागर, गजराज नागर, सुनील चौधरी, वीर सिंह यादव, इन्दर प्रधान, महेंद्र नागर, आश्रेय गुप्ता, सुनील देवटा, नरेंद्र नागर, सुधीर तोमर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×