कोर्ट में नकली जमानती धरे गए


सूरजपुर पुलिस ने पकड़े 2 फर्जी जमानती

नकली आधारकार्ड और फर्जी प्रपत्रों के सहारे कर रहे थे जमानत कराने की कोशिश

📝 क्राइम रिपोर्टर – गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोर्ट परिसर से ही दो फर्जी जमानतियों को धर दबोचा। ये दोनों आरोपी कूटरचित आधारकार्ड और फर्जी जमानत प्रपत्रों के सहारे एक अभियुक्त की जमानत कराने पहुंचे थे।


कोर्ट में ही दबोचे गए आरोपी

दिनांक 16 सितंबर 2025 को सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग माननीय न्यायालय सूरजपुर में फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए जमानत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही दो अभियुक्तों—

  1. अशोक उर्फ अश्वनी पुत्र चन्ना सिंह उर्फ चरण सिंह (उम्र 46 वर्ष, निवासी दयापुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद)
  2. मोनू पुत्र डालचन्द (उम्र 40 वर्ष, निवासी दयापुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद)

को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।


नकली दस्तावेज़ों से बना रहे थे जमानती

अभियुक्तों ने खुद को अन्य व्यक्ति बताकर कूटरचित आधारकार्ड और फर्जी प्रपत्र तैयार किए थे।
ये दोनों थाना सेक्टर-58, नोएडा में दर्ज मुकदमा संख्या 64/2022 धारा 413/414 भादवि से संबंधित अभियुक्त आकाश की जमानत कराने के प्रयास में थे।


बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से—

  • 02 कूटरचित आधारकार्ड
  • जमानत संबंधी फर्जी प्रपत्र

बरामद किए।


मुकदमा दर्ज

इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा संख्या 536/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।


📌 पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के अनुसार, यह कार्रवाई फर्जी जमानत कराने वाले गिरोहों पर नकेल कसने का बड़ा उदाहरण है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy