जॉब के नाम पर विदेशी नागरिकों को शिकार बनाकर लाखों की ठगी
नोएडा में कॉल सेंटर से चल रही थी ठगी की साजिश, 76 आरोपियों की गिरफ्तारी
Vision Live/Noida
नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस और सीआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की, जो विदेशी नागरिकों से अमेजन पार्सल, टेक्स सपोर्ट और पे-डे लोन जैसी सेवाओं के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के 76 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 67 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कॉल सेंटर से 58 लैपटॉप, एक एप्पल मैकबुक, 45 लैपटॉप चार्जर, दो राउटर, 45 हेडफोन, 19 मोबाइल फोन और अन्य तकनीकी सामान जब्त किया। इसके साथ ही इनसे 2 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया है।
अपराध करने का तरीका: कॉल सेंटर के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी की साजिश
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे विदेशों में बैठे लोगों को अमेज़न सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट टेक सपोर्ट, और पे-डे जैसी सेवाओं के नाम पर ठगी करते थे। यह गिरोह मुख्य रूप से कुरूनाल रे, सौरभ, सादिक और साजिद अली द्वारा संचालित किया जाता था। अभियुक्तगण स्काईप ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिकों का व्यक्तिगत डाटा खरीदते थे, जिसे वे डिजिटल करेंसी (यूएसडीटी) में भुगतान करते थे। फिर इस डाटा का उपयोग कर वे उन लोगों को निशाना बनाते थे जिनके कंप्यूटरों में तकनीकी समस्याएँ आ जाती थीं। जब कंप्यूटर की स्क्रीन नीले रंग की हो जाती थी और एक नंबर दिखाई देता था, तो पीड़ित उस नंबर पर कॉल करता था, जो सीधे अभियुक्तों के सिस्टम से जुड़ा होता था। अभियुक्त अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी बताकर पीड़ित से 99 डॉलर या अधिक की राशि की मांग करते थे, और भुगतान के बाद उन्हें एक कमांड दी जाती थी, जिससे उनका कंप्यूटर ठीक हो जाता था।
इसी प्रकार की धोखाधड़ी अमेज़न प्रोसेस में भी की जाती थी। अभियुक्त स्काईप के जरिए प्राप्त डाटा से उन नागरिकों को फंसाते थे जिनके लोन से संबंधित विवरण उनके पास होते थे। वे उन पीड़ितों से लोन के लिए 100-500 डॉलर की राशि मांगते थे और यदि पीड़ित के पास पैसे नहीं होते, तो उन्हें फर्जी चेक भेजते थे, जिसे वे अपने बैंक अकाउंट में जमा करते थे। यदि बैंक चेक को पकड़ लेता था तो पीड़ित का अकाउंट फ्रीज हो जाता था।
यह गिरोह अपने शिकार को अधिकतर विदेशी नागरिकों से बनाता था, ताकि कोई भी पीड़ित उनके ऑफिस आकर शिकायत न कर सके। मुख्य अभियुक्तगण कुरूनाल रे, सादिक, और सौरभ राजपूत पहले भी इस प्रकार की ठगी के कारण गुजरात पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। गुजरात पुलिस से इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी विदेशी नागरिकों को अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, और अन्य कंपनियों के नाम पर फर्जी कॉल्स और मैसेज भेजते थे। इन कॉल्स में वे लोगों को उनके पैकेज की जानकारी, टेक्स ड्यूटी, या लोन प्रोसेसिंग के नाम पर लिंक भेजते थे। लिंक पर क्लिक करने से इन लोगों का खाता हैक हो जाता और उनके पैसे गायब हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बहुत ही संगठित तरीके से काम कर रहा था और ठगी के मामले में पहले भी इसकी संलिप्तता रही है।
मुख्य आरोपी और उनकी पहचान
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में कुरुणाल रे, सौरभ राजपुत, साजिद अली और सादिक ठाकुर का नाम सामने आया है। ये आरोपी पहले भी इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में शामिल थे। पुलिस ने इनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में अहम भूमिका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी गुजरात पुलिस ने कार्यवाही की थी और उन्हें वहां भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, सेक्टर-63 पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ठगी के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
अंकिता यादव, मोनिका वर्मा, अविला, लोनीला, जोयी, हिवाकली, विनो, नाना, सियारा, कुरुणाल रे, सौरभ राजपुत, सादिक ठाकुर, साजिद अली, रोहित रोय, शाकिब, तरनजीत, जोस, अजितो, और अन्य।
अभियुक्तों का विवरणः(कुल 76 अभियुक्तगण)
महिला अभियुक्ता (कुल-09)
1.अंकिता यादव पुत्री जितेन्द्र कुमार सिंह नि0 ई-55 गुनातीत पार्क सनफॉर्मा रोड बड़ौदरा गुजरात उम्र 26 वर्ष
2.मोनिका बर्मा पुत्री सीताराम नि0 आगरा रोड ट्रासपोर्ट नगर जयपुर उम्र 21 वर्ष
3.अविला पुत्री पैट्रिकमिन्ज नि0 सी-33 रेल विहार अंबाला कैन्ट हरियाणा उम्र 29 वर्ष
4.लोनीला पुत्री थूती नि0 सिखासु कोहिमा नागालैण्ड उम्र 18 वर्ष
5.जोयी पुत्री तिमसु नि0 पुराना बाजार दीमपुर नागालैण्ड उम्र 19 वर्ष
6.हिवाकली पुत्री खेतो नि0 गाँव सोविमा जिला चुमुकडिमा नागालैण्ड उम्र 21 वर्ष
7.विनो पुत्री अतिको नि0 हाफनगरजर टाउन नगालैण्ड उम्र 19 वर्ष
8.नाना पुत्री अतोसिक नि0 खोयमा दीमापुर नागालैण्ड उम्र 19 वर्ष
9.सियारा पुत्री हेखतो नि0 मिशिकितो दीमापुर नागालैण्ड उम्र 19 वर्ष
पुरूष अभियुक्त (कुल-67)-
1-कुरूनाल रे पुत्र मुकेश कुमार राय निवासी 29 प्रकाश नगर सोसाईटी पानी की टंकी के पीछे थाना करोली बाग बडौदरा गुजरात उम्र करीब 37 वर्ष पार्टनर
2-सोरभ राजपुत पुत्र कमलेश भाई नि0 ए-53 सोनूपार्क निगम सोसायटी थाना बटवा उम्र ;पार्टनर
3-साजिद अली पुत्र नासिर अली नि0 वी-154 निर्मला अपार्टमेन्ट फुलवाडी थाना फतेहगंज बड़ोदरा गुजरात उम्र 32 वर्ष ;पार्टनर
4-सादिक ठाकुर पुत्र सवीर मिया नि0 311 अलीमान मधुनगर थाना गौरवा बडौदरा उम्र 40 वर्ष ;पार्टनर
5-अहतसाम तक्की पुत्र मो0 उमर नि0 3/1 जामनगर सैकण्ड लेन्ज कोलकाता थाना बेनियापुकर उम्र 37 वर्ष
6-रोहित रोय पुत्र बिनदेश्वर राय नि0 रिन्जा कालोनी आरएनआर जिला ईस्ट खासी हिल्स मेघालय थाना रिन्जा उम्र 28 वर्ष
7-शाकिब पुत्र साजिद नि0 5/2 रूपन्स स्कवार्ड थाना पाक स्टेट कोलकाता प0 बंगाल उम्र 32 वर्ष
8-तरनजीत पुत्र कुलबन्त सिंह नि0 28 महालक्ष्मी सोसायटी हरनी थाना हरनी बडौदरा गुजरात उम्र 31 वर्ष
9-जोस पुत्र कशैटो नि0 हाइस्कूल दिमापुर नागालैण्ड उम्र 22 वर्ष
10-अजितो पुत्र घोकिया नि0 दिमापुर नागालैण्ड उम्र 25 वर्ष
11-नवजौत पुत्र धनेत्तर सिंह नि0 प्रताप नगर कालोनी थाना प्रतापनगर पटियाला पंजाब उम्र 23 वर्ष
12-टोटो पुत्र आकाबो नि0 दिमापुर नागालैण्ड उम्र 22 वर्ष
13-आलम पुत्र अथरमोंग नि0 राजुपोई कोहिला उम्र 19 वर्ष
14-यापंग पुत्र वेन्डागवती नि0 मिथलेण्ड कोहिमा नागालैण्ड उम्र 27 वर्ष
15-चेतन पुत्र राजु नायक नि0 ऐवो अपार्टमेन्ट खरर चंडीगढ उम्र 25 वर्ष
16-जिमबेरी पुत्र अकमबेरी नि0 लोवो मिथिलैण्ड कोहिमा नागालैण्ड उम्र 20 वर्ष
17-शुभम चौहान पुत्र अनुप सिंह नि0 वी 2627 गायत्री सोसायटी विहाईन्ड राधे उपवन रिजोर्ट अहमदाबाद उम्र 22 वर्ष
18-प्रतीश सेट्टी पुत्र दीवाकर नि0 302 एच ब्लोक शिवालय सोसायटी हरनी बाटर टैन्क हरनी बडौदरा उम्र 24 वर्ष
19-अनिल चारणा पुत्र स्व0 नरेश चारण नि0 सी-701 पंचम पेन्टागोम जुन्डाल अहमदाबाद उम्र 39 वर्ष
20-अनंत चारम पुत्र स्व0 नरेश चारण नि0 सी-701 पंचम पेन्टागोम जुन्डाल अहमदाबाद उम्र 38 वर्ष
21-पुलेटो पुत्र पुसीतो नि0 दिमापुर नागालैण्ड उम्र 24 वर्ष
22-प्रवीन नागराज पुत्र नागराज नि0 आर-52 भगवान दास निचाली बहीपुरा थाना कोकरा अहमदाबाद गुजरात उम्र 24 वर्ष
23-भावेश पुत्र ननशील प्रभार नि0 भाइपुरा पंजाबी ताले वाले की गली थाना कोकरा अहमदाबाद उम्र 20 वर्ष
24-सोनू कुमार पुत्र जयनन्द नि0 रसडा थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी उम्र 23 वर्ष
25-अल्तमस पुत्र मुख्तार अहमद नि0 मउ नाथ भजन छोटी रहसनिया थान-कोतवाली मऊ उम्र 28 वर्ष
26-मयुर खड़पे पुत्र पंकज नि0 24 मारुती नगर एसपी रिंग रोड थाना ओडव अहमताबा उम्र 30 वर्ष
27-अभिषेक बर्मा पुत्र प्रदीप बर्मा नि0 सी-390 मोदिपोन कलानी मोदीनगर थाना मोदीनगर गा0बाद उम्र 25 वर्ष
28-देशाई डोनाल्ड पुत्र जकारिया आई नि0 रेखा बहन की गली कोसा सोसायटी के पीछे थाना कोकरा अहमदाबाद उम्र 27 वर्ष
29-यश परमार पुत्र अश्विन नि0 ए-7 स्वागत पार्क वस्त्राल रोड थाना रामोली अहमदाबाद उम्र 22 वर्ष
30-रोहित शर्मा पुत्र विनोद शर्मा नि0 तारा चन्द की गली हिन्दूस्तान बेकरी थाना अमराईबाड़ी जिला अहमदाबाद उम्र 22 वर्ष
31-रिषभ राज पुत्र शिवकुमार वर्मा नि0 गोपालपुर थाना नोवतपुर पटना उम्र 22 वर्ष
32-आयुष झा पुत्र सुनील झा नि0 33 नीलकंठ नगर नया गाँव सुरत गुजरात उम्र 21 वर्ष
33-आफताब अली पुत्र मो0 अकीब नि0 4/22 नाकामदार थाना मदार अजमेर राजस्थान उम्र 25 वर्ष
34-रोशटीन मनडोनसा पुत्र रोकी मनडोनसा नि0 गेट नं0-01 एडब्लुएचओ हरभजन विहार सी ब्लोक 502 थाना करड़ मोहाली चंढीगड़ उम्र 33 वर्ष
35-मनीष मोपी पुत्र संजय नि0 आशा प्रेम जी पटेल चाल टैक रोड मलाड वेस्ट थाना मलाड मुम्बई उम्र 30 वर्ष
36-कुलदीप राजपुत पुत्र मुनेश सिंह नि0 सी-405 रान्प अवनपू वटवा थाना वटवा अहमदाबाद उम्र 27 वर्ष
37-दीपू पी टडन पुत्र पापा चन्द टडन नि0 जी-11 स्वामी नारायण फ्लैट थाना न्यूनरोडा अहमदाबाद उम्र 37 वर्ष
38-सागर प्रेस कुमार पुत्र प्रेस कुमार नि0 45 चाजम्य पूरी गोडासर मणी नगर थाना मणीनगर अहमदाबाद उम्र 30 वर्ष
39-कुशवार पुत्र अर्जुन सिंह नि0 ए-202 वदेही रेजिडेन्सी सुर्यम ग्रीस वस्त्राल थाना रामोल अहमदाबाद उम्र 24 वर्ष
40-उमेश राय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद राय नि0 88 सविता नगर थाना वटबा अहमदाबाद उम्र 27 वर्ष
41-शक्ति वेल पुत्र सैगर नि0 मकान नं0 15 भइपुरा भगवानदास गली हाटकेश्वर थाना कोपरा अहमदाबाद उम्र 28 वर्ष
42-आकाश दत्ता पुत्र अरुण दत्ता नि0 1627/10 फैज-10 सै065 मोहाली थाना सुहाना जिला मोहाली पंजाब उम्र 35 वर्ष
43-फिरोज सैक पुत्र अजीम सैक नि0 0/18 श्री साही दलित सेवा संघ सुभाष नगर-2 महाकाली अंधेरी थाना मेघवाडी बम्बई उम्र 29 वर्ष
44-हमजाल सैक पुत्र सली सैक नि0 1018 स्कोटर कालोनी चिनचोली गैट मलार्ड इस्ट थाना बाबर नगर मुम्बई उम्र 27 वर्ष
अहमदाबाद उम्र 30 वर्ष
45-भावेश सामट पुत्र सुरज कुमार नि0 डी-17 धरती नगर फ्लैट जिला गाँधीनगर गुजरात थाना चाँदखेड़ा उम्र 33 वर्ष
46-प्रथम पांचाल पुत्र बसंत भाई नि0 मकान नं0-24 महालक्ष्मी सोसायटी हालोलोल बडोदरा गुजरात थाना हरनी उम्र 21 वर्ष
47-फैज राठोड पुत्र फिरोज भाई नि0 मकान नं0-05 नवायार्ड डीकेबीन फुलवाडी बडोदरा थाना फतेहगंज गुजरात उम्र 21 वर्ष
48-प्रिन्स पांचाल पुत्र विपुल भाई नि0 मकान नं0-24 महालक्ष्मी सोसायटी हालोलोल बडोदरा गुजरात थाना हरनी उम्र 24 वर्ष
49-चिराग पुत्र दयाल भाई नि0 म0नं0 304 सिद्धार्थ हाईटस सोसायटी हरनी शमा सावली रोड बडोदरा थान हरनी गुजरात उम्र 27 वर्ष
50-पिटर पुत्र एस रावते नि0 ग्राम ईस्ट खासी हिल्स थाना पॉलोपाश्चा शिलांग मेघालय उम्र 27 वर्ष
51-आफताब पुत्र अय्युब नि0 म0न0 252 चक्की गली मदला पाडा बान्दरा मुम्बई उम्र 22 वर्ष
52-साहिक पुत्र इन्तिखाब नि0 म0न0 340 बिल्डिंग नं0-08 यंशवंत श्रुष्टि बोयसरा कालोनी थाना बोयसरा जिला पालघर महाराष्ट उम्र 20 वर्ष
53-इमरानुद्दीन पुत्र स्व0 मोहुनुद्दीन नि0 70/डी तिलजला रोड थाना वेनियापुकर कोलकाता उम्र 27 वर्ष
54-शोएब पुत्र सकीब नि0 ताडापार मोहल्ला थाना तोपसिया कोलकाता उम्र 21 वर्ष
55-पिन्टू कुमार पुत्र कृष्ण कुमार नि0 रजक गली नं0-01 मुकुन्दपुर जिला गोडिया कोलकाता उम्र 22 वर्ष
56-साहिल शेख पुत्र अब्दुल शेख नि0 211 स्कोट्स कालोनी गोरी गाँव ईस्ट थाना गोरी गाँव ईस्ट मुम्बई उम्र 28 वर्ष
57-सोनू कुमार पुत्र सुखदेव कुमार नि0 गली नं0-1 मुकन्दपुर थाना मुकन्दपुर कोलकाता उम्र 20 वर्ष
58-हननान खान पुत्र महबूब खाना नि0 म0नं0 601 सी-2 उन्नति वुडर्स थाना थाणे मुम्बई उम्र 20 वर्ष
59-सोनू सिंह पुत्र सुनील नि0 मुकन्दपुर थाना मुकन्दपुर कोलकाता उम्र 27 वर्ष
60-लायरिम होजाई पुत्र मनमोहन होजाई नि0 म0नं0 101 नियर लिटिल दा डेफिटल स्कूल गांव डोयापुर थाना सब डिवीजन दीमापुर नागालैंड उम्र 21 वर्ष
61-अकिल पुत्र कमाल खान नि0 स्कोटर कालोनी कैलाश पुरी रोड मलार्ड इस्ट थाना डिंडोसी बम्बई उम्र 29 वर्ष
62-उस्मान गनी पुत्र अफजल मैमन नि0 बोईसर डाडीपाडा इस्ट तबकल हाउस थाना वोईसर जिला पालघर उम्र 20 वर्ष
63-विकास महाजन पुत्र भगवान दास नि0 218 एसएस नगर महाजलपुर बडौदरा गुजरात उम्र 30 वर्ष
64-रवि थावर पुत्र दयालाल नि0 सोमनाथ कुरपा 80 फीट रोड वैरावल थाना वैरावल गिरी सोमनाथ उम्र 32 वर्ष
65-साहिल पुत्र आरिफ नि0 साईनाथ अपार्टमेन्ट फतेहगढ रोड थाना फतेहगंज जिला बडौदरा उम्र 33 वर्ष
66-राहुल प्रजापति पुत्र रामजनम नि0 हनुमान नगर 2 बटवा थाना बटवा अहमदाबाद उम्र 25 वर्ष
67-रोहन पुत्र नवनीत नि0 जरोलावागा डबोई थाना डबोई जिला छोटा उदयपुर उम्र 30 वर्ष
पुलिस ने दावा किया:-
पुलिस ने दावा किया है कि इस कार्रवाई से ठगी के इस गिरोह के कई और कनेक्शन्स का भी पता चल सकता है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज से बचें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने से बचें।