
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ यीडा सिटी
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशों के क्रम में आज विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जेवर बांगर एवं मेवला गोपालगढ़ गांवों में बड़े स्तर पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान लगभग 1,10,000 वर्गमीटर अधिसूचित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 550 करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई से प्राधिकरण क्षेत्र की जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण एवं कब्जों के विरुद्ध स्पष्ट संदेश गया है कि किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने भोले-भाले खरीदारों को आगाह करते हुए कहा कि वे अवैध भूखंड या निर्माण दिखाकर ठगी करने वाले तथाकथित प्रॉपर्टी डीलरों से सावधान रहें।

इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) शिवौतार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक साही सहित परियोजना एवं भूलेख विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।