
🟥 “ग्रेटर नोएडा में सवेरे-सवेरे मुठभेड़, दो शातिर बदमाश ढेर — पंकज और सत्यवीर के पास से तमंचे, चोरी का मोबाइल और बाइक बरामद”
📍 विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा | अपडेट | 10 जुलाई 2025
👉 आज सुबह करीब 9 बजे दनकौर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ग्राम बल्लूखेड़ा रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई। बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
💥 जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां दोनों बदमाशों को लगीं। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार किया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

🧾 गिरफ्तार बदमाशों की पहचान:
- पंकज, उम्र 34, निवासी विजय नगर गाजियाबाद (वर्तमान: लड़पुरा, कासना)
- सत्यवीर, उम्र 23, निवासी गिरधरपुर, थाना कासना
🔎 दोनों शातिर बदमाशों पर बिजलीघर से महंगे उपकरण चोरी करने का केस दर्ज था। ये 25/26 जून की रात यंगटांग कंपनी के पास निर्माणाधीन बिजलीघर से चोरी में शामिल थे।

🛑 पंकज का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड, हत्या, डकैती, महिला उत्पीड़न और शस्त्र अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज:
- हत्या और षड्यंत्र: धारा 302, 120बी
- महिला से अभद्रता और लूट: दिल्ली केस
- शस्त्र अधिनियम: 4/25
📱 बरामदगी में शामिल:
- दो देशी तमंचे, 4 ज़िंदा और 2 खाली कारतूस
- चोरी की बाइक (बिना नंबर प्लेट)
- एक मोबाइल फोन जो चोरी का निकला
👮♂️ पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस मुठभेड़ को बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए क्या बोले-
🗣️ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बयान:
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि “दनकौर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित बदमाशों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास की बात करें तो पंकज के खिलाफ थाना बीटा-2, थाना ईकोटेक प्रथम व दिल्ली के नेव सराय सहित विभिन्न स्थानों पर गंभीर धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, साजिश, लूट और यौन शोषण की धाराएं शामिल हैं। जब कि सत्यवीर पर वर्तमान में दनकौर थाने में बिजलीघर चोरी से संबंधित एक गंभीर मामले में नामजद है। वहीं इनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जाएगा। जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियान जारी रहेगा।”

दनकौर पुलिस की जनता से अपील
📢 दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार सिंह कब कहना है कि“अगर किसी को किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दें,” —