दनकौर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनसीआर में सक्रिय टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश

 

✍🏻 मौहम्मद इल्यास- ‘दनकौरी
(ब्यूरो रिपोर्ट | Vision Live, गौतमबुद्धनगर)
थाना दनकौर पुलिस ने गुरुवार को बीआईसी गेट से पहले अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में टप्पेबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


🚨 घटना का घटनाक्रम

दोपहर के समय चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मारुति सियाज कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विपिन यादव घायल हुआ, जबकि उसका साथी विवेक शर्मा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


🔍 बरामद सामान

  • 02 अवैध तमंचे (.315 बोर)
  • 04 ज़िंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस
  • मारुति सियाज कार (बिना नंबर प्लेट)
  • 02 मोबाइल फोन

🧠 अपराध का तरीका (Modus Operandi)

गिरफ्तार बदमाश NCR क्षेत्र में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये खुद को कोरियर एजेंसी (डाक पार्सल, बीपी कोरियर आदि) का कर्मचारी बताकर राहगीरों को गाड़ी में बैठाते और फिर अधिकारियों की फर्जी चेकिंग का हवाला देकर पैसे व कीमती सामान लिफाफे में रखवाकर लिफाफा बदल देते थे। शक या विरोध होने पर हथियार दिखाकर लूट कर सुनसान जगह पर छोड़ देते थे।


🕵️‍♂️ गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

1️⃣ विपिन यादव पुत्र यशवंत यादव
मूल पता: ग्राम मलीहाखेड़ा शाहपुर गुर्जर, थाना चित्राहाट, जिला आगरा
वर्तमान पता: खजूर वाली गली नं. 1, ब्रह्मपुरी, थाना उस्मानपुर, दिल्ली

2️⃣ विवेक शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा
मूल पता: ग्राम पियोढ़ा, थाना बरोही, जिला भिंड (म.प्र.)
वर्तमान पता: गली नं. 03, नियर एसबीआई बैंक, ममूरा, थाना फेस-03, नोएडा


📚 विपिन यादव का आपराधिक इतिहास

  • थाना जेवर: मु.अ.सं. 957/2018, धारा 392/411 IPC
  • थाना नॉलेज पार्क: मु.अ.सं. 453/2018, धारा 392/411 IPC
  • थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली: मु.अ.सं. 104/2022, धारा 392 IPC

🗣️ ADCP सुधीर कुमार का बयान

इस सफल मुठभेड़ पर ADCP (जोन-2) सुधीर कुमार ने दनकौर पुलिस की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि—

दनकौर पुलिस की मुस्तैदी और पेशेवर कार्यशैली के चलते इस कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश संभव हो सका है। यह कार्रवाई क्षेत्र में हो रही टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगी।


📢 पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार यह मुठभेड़ एक बड़ी कामयाबी है, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

🛑 जनता से अपील है कि अनजान व्यक्तियों या गाड़ियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
📞 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर: 112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy