ग्रेटर नोएडा में 1000 करोड रुपए निवेश के साथ 3500 युवाओं को रोजगार

निवेशकों को हर संभव सहयोग के लिए तैयार उत्तर प्रदेश : मुख्य सचिव

हायर कंपनी के एसी प्लांट का शिलान्यास व इंजेक्शन मोल्डिंग प्लांट का किया लोकार्पण

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश सबसे उत्तम जगह है प्रदेश सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। मुख्य सचिव ने आईआईटी जीएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थित हायर अप्लायंसेज कंपनी में एसी के नए प्लांट की नींव रखते हुए यह बात कही। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मौजूदगी में मुख्य सचिव ने कंपनी के इंजेक्शन मोल्डिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया। एसी के नए प्लांट पर कंपनी 1000 करोड रुपए का निवेश करेगी और लगभग 3500 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्य सचिव सुबह रविवार सुबह करीब 11 बजे हायर अप्लायंसेज कंपनी पहुंचे। उन्होंने कंपनी का भ्रमण करने के बाद लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हायर इंडिया न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रही है। उत्तर प्रदेश ने विगत 7 वर्षों में हर क्षेत्र में तीव्र गति से उन्नति की है। वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12.54 लाख करोड़ रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 27 लाख करोड़ रुपये हो गई है। देश के किसी भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था इतनी बड़ी नहीं है। उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 24 करोड़ है। किसी प्रदेश की इतनी आबादी नहीं है। खाद्यान्न के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से कहीं बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खाद्यान्न के मामले में न सिर्फ देश, बल्कि दुनियां भर के लिए पावर हाउस की तरह है। औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रियल इनोेवेशन के लिए उद्योगों को आगे आने की अपील की और निवेशकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि विगत 7 वर्षों में उत्तर प्रदेष ने हर क्षेत्र में विलक्ष्ण उपलब्धियां हासिल की है। सीईओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह , ओएसडी अभिषेक पाठक, ओएसडी एनके सिंह, महाप्रबंधक एके सिंह, हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एनएस सतीश सहित कंपनी के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×