बाराही मेला 2025 का ग्यारहवां दिन: सूरजपुर में लोकसंस्कृति, बाल प्रतिभा और रागनी की रंगारंग छटा

 

 

सोनम बागडो ने अपने नृत्य से मंच पर धूम मचाई
सोनम बागडो ने अपने नृत्य से मंच पर धूम मचाई
जनसमुदाय की सहभागिता
जनसमुदाय की सहभागिता

कल होगा पारंपरिक दंगल, बाल प्रस्तुतियाँ, राजस्थानी लोकनृत्य और रात्रिकालीन सांस्कृतिक महोत्सव

धर्मपाल भाटी अध्यक्ष शिव मंदिर सेवा समिति
धर्मपाल भाटी अध्यक्ष शिव मंदिर सेवा समिति

हमारी कोशिश यही है कि हर आगंतुक के चेहरे पर मुस्कान हो, और इस आयोजन से समाज की सांस्कृतिक पहचान मजबूत हो।” बाराही मेला 2025 सूरजपुर की सांस्कृतिक चेतना, परंपरा और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक बन चुका है, जिसमें हर दिन एक नया रंग भर रहा है-धर्मपाल भाटी अध्यक्ष शिव मंदिर सेवा समिति 

स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

मौहम्मद इल्यास-दनकौरी/सूरजपुर

सूरजपुर में ऐतिहासिक बाराही मेला 2025 का ग्यारहवां दिन,20 अप्रैल 2025, रविवार संस्कृति, परंपरा और जनसमुदाय की सहभागिता के लिहाज से अत्यंत प्रभावशाली रहा। रागनियों की गूंज, बाल प्रस्तुतियों की मासूम अभिव्यक्ति और भावपूर्ण लोकगीतों ने मेले को यादगार बना दिया।

शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा तराशे गए कलाकार प्रलय किशोर ने “अपनी तो जैसे-तैसे…” गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया

रविंद्र बैसला एंड पार्टी के कलाकारों कोमल चौधरी, जनक राज चंदीला, उदयवीर बैसला, अंजली शर्मा और प्रवीण बैसला (छोटा बच्चा) ने एक से बढ़कर एक रागनियाँ प्रस्तुत कीं। महाभारत के कर्ण-कुंती संवाद, भीम द्वारा गौ-रक्षा और कृष्ण-सुभद्रा संवाद पर आधारित प्रस्तुतियाँ दर्शकों को भावविभोर करती रहीं। हरियाणा की लोकप्रिय कलाकार सोनम बागडो ने अपने नृत्य से मंच पर धूम मचाई। शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा तराशे गए कलाकार प्रलय किशोर ने “अपनी तो जैसे-तैसे…” गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। सूरजपुर के स्थानीय कलाकारों—नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा और राजवीर शर्मा—ने भी भजन व रागनियों से खूब तालियाँ बटोरीं।

कलाकार प्रलय किशोर
कलाकार प्रलय किशोर

रविंद्र बैसला एंड पार्टी को शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

रविंद्र बैसला एंड पार्टी को शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों—अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, दीपक भाटी एडवोकेट, सतपाल शर्मा, सुभाष शर्मा (जींस फैक्ट्री वाले), धर्मवीर तंवर, महाराज सिंह उर्फ पप्पू हरिकिशन, ब्रह्म सिंह नागर, राजवीर शर्मा, तोलाराम, अज्जू भाटी, रवि भाटी, विनोद पंडित (तेल वाले), हरि शर्मा, राजकुमार नागर, पंडित राजेश ठेकेदार,अजय कुमार शर्मा एडवोकेट आदि ने मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कोमल चौधरी
कोमल चौधरी
प्रवीण बैसला (छोटा बच्चा)
प्रवीण बैसला (छोटा बच्चा)

सूरजपुर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत-संगीत और सामाजिक विषयों पर आधारित नाटकों से दर्शकों का दिल जीत लिया

उमा पब्लिक स्कूल और ग्रीन पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत-संगीत और सामाजिक विषयों पर आधारित नाटकों से दर्शकों का दिल जीत लिया। एक तरफ ग्रीन स्कूल की ओर से महिला सुरक्षा पर नाटक प्रस्तुत किया गया, तो दूसरी ओर उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण को लेकर प्रेरणात्मक नाटिका मंचित की। ग्रीन नोएडा पब्लिक स्कूल की छात्रा ने मुल्तान नृत्य से खूब तालियाँ बटोरीं। मुख्य अतिथियों—समाजसेवी अमित पहलवान, बालवीर प्रधान,फायर बिग्रेड के पुलिस उपनिरीक्षक सुधीश कुमार, साहित्यकार भगवत शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह का माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

सूरजपुर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत-संगीत और सामाजिक विषयों पर आधारित
सूरजपुर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत-संगीत और सामाजिक विषयों पर आधारित
छात्रा ने मुल्तान नृत्य से खूब तालियाँ बटोरीं
छात्रा ने मुल्तान नृत्य से खूब तालियाँ बटोरीं

जीपीएल एकेडमी टूर्नामेंट सूरजपुर द्वारा शिव मंदिर सेवा समिति को सांस्कृतिक संवर्धन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया

जीपीएल एकेडमी टूर्नामेंट सूरजपुर द्वारा शिव मंदिर सेवा समिति को मंच पर बुलाकर सांस्कृतिक संवर्धन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने कहा: कि “शिव मंदिर सेवा समिति पिछले 25 वर्षों से लगातार क्षेत्र की संस्कृति को संजोने और नई प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है। बाराही मेला इसके लिए एक सशक्त माध्यम बन चुका है। हमारी कोशिश यही है कि हर आगंतुक के चेहरे पर मुस्कान हो, और इस आयोजन से समाज की सांस्कृतिक पहचान मजबूत हो।” बाराही मेला 2025 सूरजपुर की सांस्कृतिक चेतना, परंपरा और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक बन चुका है, जिसमें हर दिन एक नया रंग भर रहा है।

जीपीएल एकेडमी टूर्नामेंट सूरजपुर द्वारा शिव मंदिर सेवा समिति
जीपीएल एकेडमी टूर्नामेंट सूरजपुर द्वारा शिव मंदिर सेवा समिति
शिव मंदिर सेवा समिति के महामंत्री ओमवीर बैसला
शिव मंदिर सेवा समिति के महामंत्री ओमवीर बैसला

आगामी कार्यक्रम:

शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने जानकारी दी कि कल दिनांक 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को गौरी गोदावरी इंटरनेशनल स्कूल सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके  बाद राजस्थान से आई प्रसिद्ध लोक नृत्यांगना राजबाला सपेरा और उनकी पार्टी द्वारा संस्कृति मंच एवं लोक कला मंच पर प्रतिदिन की भांति पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रिकालीन कार्यक्रम की श्रृंखला में लोकप्रिय कलाकार बले भाटी, गौरव भाटी, कृष्ण भाटी, सत्ते भाटी, पूनम त्यागी, कविता चौधरी और पायल चौधरी रागनियों और नृत्य से मंच को जीवंत बनाएंगे।

फायर बिग्रेड के पुलिस उपनिरीक्षक सुधीश कुमार
फायर बिग्रेड के पुलिस उपनिरीक्षक सुधीश कुमार
व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा
व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा
शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा तराशे गए कलाकार प्रलय किशोर
शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा तराशे गए कलाकार प्रलय किशोर

पारंपरिक दंगल की घोषणा:

शिव मंदिर सेवा समिति के महामंत्री ओमवीर बैसला ने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे से पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। यह दंगल बाराही स्वर्गीय जयपाल भगत जी की स्मृति में होगा, जिसका आयोजन उनके पुत्रों सतवीर ठेकेदार, राजवीर भगत जी , एवं स्वर्गीय श्री चंद भाटी के पुत्र अनिल भाटी, सुनील भाटी, परमजीत भाटी, तथा स्वर्गीय जयपाल भगत जी के  भतीजे धर्मवीर भाटी, धर्मपाल भाटी और सुखबीर भाटी द्वारा  किया जा रहा है। इसमें दूर-दूर से आने वाले पहलवान भाग लेंगे और 101 से लेकर 1,01,000 तक की इनामी कुश्तियाँ कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×