रोचक होगा बार अध्यक्ष पद का चुनाव
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव का बिगुल बजा गया है। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024.2025 को कराने हेतु एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया है। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के बार सभागार में वर्तमान कार्यकारिणी की मीटिंग वार्षिक चुनाव 2024.2025 के संबंध में आहुत की गई, जिसमें जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024.2025 को कराने हेतु एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया। इस बार एल्डर्स कमेटी पूर्व एडीजीसी जगदीश नागर की अध्यक्षता में बनाई गई है। जब कि एल्डर्स कमेटी के सदस्यो में रूप में रामवीर भाटी, जयप्रकाश बुद्ध प्रिय, प्रताप कटारिया, जितेंद्र मोहन माथुर, ठाकुर धमेंद्रपाल, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, सुधीर यादव एडवोकेट कार्य करेंगे।
उधर भारतीय विधिज्ञ परिषद ने जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर ;और ् एल्डर कमेटी, जनपद एवं दीवानी बार एसोसिएशनए गौतमबुद्ध नगर अपेक्षा की है कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आपके आगामी दार्षिक चुनाव पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि अर्हता प्राप्त मतदाता जानबूझकर मतदाता सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे, ऐसा घोर आपत्तिजनक व अवैधानिक है। आप सुनिश्चित करें कि सभी सी.ओ.पी.् धारक, जिन्होंने आपके बाईलाज के मुताबिक बार की सदस्यता की अर्हता प्राप्त कर ली है, वे सभी मतदाता सूची में शामिल किये जाय तथा जिन्होंने ए.आई.वी.ई. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अर्हता प्राप्त कर ली है, वे सभी आवश्यक रूप से मतदाता बनाये जाय। साथ ही जनपद में वकालत करने वाले सभी अर्हता प्राप्त अधिवक्ता बार एसोसिएशन में मतदाता होने से वंचित न हो। बार एसोसिएशन का चुनाव एक सम्मान का पद प्राप्त करने के लिए होता हैए इसलिए सभी अर्हता प्राप्त मतदाताओं की भागीदारी ही सर्वमान्य है। ध्यान रहे कि अपात्र मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जाना सर्वथा अनैतिक व अवैधानिक है। विशेष रूप से चुनाव के 15 दिवस पूर्व मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाय ताकि सभी प्रकार की आपत्तियाँ समयानुसार निस्तारित हो सकें। अन्ततः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तत्काल सभी अर्हता प्राप्त मतदाताओं की सूची तैयार करके चुनाव की तिथि के पन्द्रह दिवस पूर्व प्रकाशित कर दें। इसमें किसी भी प्रकार की असावधानी एडवोकेट्स एक्ट की धारा 35 के लिए जिम्मेदार ठहराती है।
बार अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद समेत विभिन्न प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी
बार अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद समेत विभिन्न प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इस बार भी बार अध्यक्ष पद के लिए पूर्व बार अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट (बोडाकी), पूर्व सचिव संतोष कुमार बंसल एडवोकेट, पूर्व बार अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार भाटी और जगतपाल भाटी खुल कर मैदान में आ चुके हैं। जब कि सचिव, कोषाध्यक्ष पद और सह सचिव, सांस्कृतिक सचिव पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने दौड भाग तेज कर दी है। चुनाव इस बार भी आगामी 22 दिसंबर-2024 को होना तय माना जा रहा है।